Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 26:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 इसके अतिरिक्‍त उसने चौकसी के लिए यरूशलेम के कोण-द्वार पर, घाटी-द्वार पर और शहरपनाह के मोड़ पर मीनारें बनाईं, और उनको सुदृढ़ किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 उज्जिय्याह ने यरूशलेम में कोने के फाटक, घाटी के फाटक और दीवार के मुड़ने के स्थानों पर मीनारें बनवाईं। उज्जिय्याह ने उन मीनारों को दृढ़ बनाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 फिर उज्जिय्याह ने यरूशलेम में कोने के फाटक और तराई के फाटक और शहरपनाह के मोड़ पर गुम्मट बनवा कर दृढ़ किए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 फिर उज्जिय्याह ने यरूशलेम में कोने के फाटक और तराई के फाटक और शहरपनाह के मोड़ पर गुम्मट बनवाकर दृढ़ किए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 इनके अलावा उज्जियाह ने येरूशलेम में कोने के फाटक और घाटी के फाटक पर पहरेदारों के लिए खंभों को बनवाया और किले की दीवारों को मजबूत बनाने के लिए उनमें गुम्मट बनवाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 फिर उज्जियाह ने यरूशलेम में कोने के फाटक और तराई के फाटक और शहरपनाह के मोड़ पर गुम्मट बनवाकर दृढ़ किए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 26:9
10 क्रॉस रेफरेंस  

इस्राएल प्रदेश के राजा यहोआश ने यहूदा प्रदेश के राजा अमस्‍याह को, जो अहज्‍याह का पौत्र और योआश का पुत्र था, बेत-शेमेश नगर में बन्‍दी बना लिया। वह यरूशलेम नगर में आया। उसने एफ्रइम प्रवेश-द्वार से कोने वाले प्रवेश-द्वार तक, लगभग एक सौ अस्‍सी मीटर, यरूशलेम की शहरपनाह तोड़ दी।


इस्राएल प्रदेश के राजा यहोआश ने यहूदा प्रदेश के राजा अमस्‍याह को, जो अहज्‍याह का पौत्र और योआश का पुत्र था, बेत-शेमश नगर में बन्‍दी बना लिया। वह उसे यरूशलेम नगर ले गया। उसने एफ्रइम प्रवेश-द्वार से कोनेवाले प्रवेश-द्वार तक, लगभग एक सौ अस्‍सी मीटर यरूशलेम की शहरपनाह तोड़ दी।


मैं उसी रात को घाटी-द्वार से निकला और ‘सियार-कूप’ से गुजरता हुआ ‘कूड़ा-फाटक’ पर पहुंचा। वहां मैंने यरूशलेम की शहरपनाह को देखा, जो गिरा दी गई थी। मैंने उसके प्रवेश-द्वारों का निरीक्षण किया जो आग में जला दिए गए थे।


अत: मैं रात के समय घाटी से होता हुआ ऊपर चढ़ गया, और वहां शहरपनाह का निरीक्षण किया। वहां से मैं पीछे घूमा और घाटी-द्वार के भीतर आ गया, और यों डेरे पर लौट आया।


शहरपनाह के ‘घाटी-द्वार’ की मरम्‍मत हानून ने तथा जानोह के नागरिकों ने की। उन्‍होंने उसको बनाया और उसमें उसके दरवाजे, अर्गलाएं और छड़ें लगाईं। इसके अतिरिक्‍त उन्‍होंने शहरपनाह की चार सौ पचास मीटर तक, ‘कूड़ा-फाटक’ तक, मरम्‍मत की।


उसके आगे बिन्नूई बेन-हेनादाद ने अजर्याह के मकान से लेकर शहरपनाह के मोड़ तक, उसके कोने तक एक और भाग की मरम्‍मत की।


कोने के ऊपरवाले कमरे से ‘मेष-द्वार’ तक सुनारों और व्‍यापारियों ने मरम्‍मत की।


प्रभु कहता है, ‘देखो, समय आ रहा है, जब यह नगर हननएल बुर्ज से कोना-द्वार तक मेरे लिए पुनर्निर्मित होगा।


समस्‍त देश एक मैदान के रूप में बदल जाएगा: देश गेबा नगर से यरूशलेम के दक्षिण में स्‍थित रिम्‍मोन नगर तक एक विस्‍तृत सपाट भूमि हो जाएगा। परन्‍तु यरूशलेम अपने ऊंचे स्‍थान पर बसा रहेगा। उसकी नगर-सीमा बिन्‍यामिन-द्वार से नुक्‍कड़वाले फाटक तक (जहां प्राचीन काल में प्रवेश-द्वार था), हननएल मीनार से राजा के अंगूर-रस कुण्‍डों तक होगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों