Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 17:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 राजा यहोशाफट निरंतर शक्‍तिशाली होता गया। उसने यहूदा प्रदेश में किलों और भण्‍डार-गृहों का निर्माण किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 यहोशापात अधिक से अधिक शक्तिशाली होता गया। उसने किले और भण्डार नगर यहूदा देश में बनाये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 और यहोशापात बहुत ही बढ़ता गया और उसने यहूदा में किले और भण्डार के नगर तैयार किए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 यहोशापात बहुत ही बढ़ता गया और उसने यहूदा में किले और भण्डार के नगर तैयार किए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 तब यहोशाफ़ात दिन पर दिन उन्‍नत होता चला गया. उसने यहूदिया राज्य में गढ़ और भंडार नगर बनाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

12 यहोशापात बहुत ही बढ़ता गया और उसने यहूदा में किले और भण्डार के नगर तैयार किए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 17:12
13 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु ने सुलेमान को समस्‍त इस्राएली राष्‍ट्र की दृष्‍टि में महान बनाया। उसे ऐसा राज-वैभव प्रदान किया जैसा इस्राएल देश में उसके पूर्व किसी राजा को नहीं प्राप्‍त हुआ था।


पलिश्‍ती देश के कुछ लोगों ने तो यहोशाफट को उपहार दिए। उन्‍होंने उसको कर के रूप में चांदी दी। अरब देश के लोगों ने उसको भेंट में सात हजार सात सौ मेढ़े, और सात हजार सात सौ बकरे दिए।


यहूदा प्रदेश के नगरों में उसके विशाल भण्‍डार-गृह थे। उसने राजधानी यरूशलेम में सशक्‍त शूरवीर सैनिकों की सेना रखी।


यहोशाफट के पास अपार धन-सम्‍पत्ति हो गई। वह अत्‍यन्‍त समृद्ध और ऐश्‍वर्यशाली हो गया। उसने अहाब के राजवंश से विवाह-सम्‍बन्‍ध स्‍थापित किया और उसका समधी बन गया।


इसी प्रकार उसने निर्जन प्रदेश में भी मीनारें बनाईं। राजा उज्‍जियाह खेती-किसानी पसन्‍द करता था। उसके पहाड़ी क्षेत्रों और उपजाऊ भूमिक्षेत्र में अनेक किसान और अंगूर-उद्यान के माली थे, जो अंगूर-रस निकालते थे। उसके पास शफेलाह के चरागाह तथा मैदानी इलाके में विशाल रेवड़ थे, जिनके लिए उसने वहां कुएँ खुदवाए थे।


उसने यहूदा प्रदेश के पहाड़ी इलाके में नगर बसाए और सघन पहाड़ियों पर गढ़ और चौकसी की मीनारें बनाईं।


नगर की शहरपनाह जगह-जगह ध्‍वस्‍त हो गई थी। राजा हिजकियाह ने दृढ़ निश्‍चय के साथ उसकी मरम्‍मत की। उस पर उसने स्‍थान-स्‍थान पर पहरा देने के लिए मीनारें बनाईं। उसने शहरपनाह की बाहरी ओर एक और दीवार बनाई। उसने दाऊद-पुर में मिल्‍लो के गढ़ को सुदृढ़ किया। उसने प्रचुर मात्रा में शस्‍त्र और ढालें बनवाईं।


उन्‍होंने इस्राएलियों पर बेगार कराने वाले अधिकारियों को नियुक्‍त किया कि वे उन पर भारी बोझ डाल कर उन्‍हें पीड़ित करें। इस प्रकार इस्राएली लोगों ने फरओ के लिए पितोम और रामसेस नामक भण्‍डारगृह के नगरों का निर्माण किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों