2 इतिहास 11:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह अपनी प्रिय पत्नी माकाह से उत्पन्न पुत्र अबियाह को राजा बनाना चाहता था। अत: उसने अपने अन्य पुत्रों, राजकुमारों के ऊपर उसको युवराज नियुक्त कर दिया। पवित्र बाइबल रहूबियाम ने अपने भाईयों में अबिय्याह को प्रमुख चुना। रहूबियाम ने यह इसलिये किया कि उसने अबिय्याह को राजा बनाने की योजना बनाई। Hindi Holy Bible सो रहूबियाम ने माका के बेटे अबिय्याह को मुख्य और सब भाइयों में प्रधान इस मनसा से ठहरा दिया, कि उसे राजा बनाए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) रहूबियाम ने माका के बेटे अबिय्याह को मुख्य और सब भाइयों में प्रधान इस विचार से ठहरा दिया कि उसे राजा बनाए। सरल हिन्दी बाइबल रिहोबोयाम ने माकाह के पुत्र अबीयाह को उसके भाइयों के ऊपर प्रधान और उनका अगुआ बनाया; क्योंकि उसकी इच्छा थी कि वह उसे राजा बनाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 रहबाम ने माका के बेटे अबिय्याह को मुख्य और सब भाइयों में प्रधान इस विचार से ठहरा दिया, कि उसे राजा बनाए। |
राजा दाऊद ने समस्त धर्मसभा से यह कहा, ‘मेरे पुत्र सुलेमान को ही परमेश्वर ने चुना है। परन्तु सुलेमान अभी किशोर है। उसे इस प्रकार के काम का अनुभव नहीं है। प्रभु-भवन का निर्माण-कार्य भारी है। यह भवन मनुष्य के लिए नहीं वरन् प्रभु परमेश्वर के लिए बनेगा।
उसने समझ से काम लिया, और अपने अन्य पुत्रों को यहूदा और बिन्यामिन कुलों के क्षेत्रों के किलाबन्द नगरों में अलग-अलग भेज दिया। उसने उनको प्रचुर मात्रा में भोजन सामग्री दी, और उनके लिए अनेक स्त्रियों का प्रबन्ध कर दिया।