2 इतिहास 11:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस्राएल प्रदेश के कुल-क्षेत्रों में रहने वाले पुरोहित और लेवीय उप-पुरोहित अपने-अपने नगर को छोड़ कर रहबआम के पास आ गए। पवित्र बाइबल पूरे इस्राएल के याजक और लेवीवंशी रहूबियाम से सहमत थे और वे उसके साथ हो गए। Hindi Holy Bible और सारे इस्राएल के याजक और लेवीय भी अपने सब देश से उठ कर उसके पास गए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सारे इस्राएल के याजक और लेवीय भी अपने सारे देश से उठकर उसके पास गए। सरल हिन्दी बाइबल पूरे इस्राएल के पुरोहित और लेवी वंशज रिहोबोयाम से सहमत थे और वे उसके साथ हो गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सारे इस्राएल के याजक और लेवीय भी अपने सारे देश से उठकर उसके पास गए। |
एक बार इस्राएल प्रदेश के राजा बाशा ने यहूदा प्रदेश पर आक्रमण किया और रामाह नगर की किलाबन्दी कर दी, जिससे यहूदा प्रदेश के राजा आसा के आगमन का मार्ग अवरुद्ध हो गया।
एक दिन एक किसान बअल-शालीशा गांव से आया। वह परमेश्वर के जन के पास प्रथम उपज की जौ की बीस रोटियां, और अपनी हथेली में हरी बालें लाया था। एलीशा ने अपने सेवक से कहा, ‘लोगों को यह परोस दे। वे इसको खाएं।’
प्रत्येक नगर में ढालें और तलवारें रखीं। इस प्रकार रहबआम ने प्रत्येक नगर को अत्यन्त सुदृढ़ कर दिया। यों रहबआम यहूदा और बिन्यामिन कुल-क्षेत्रों पर राज्य करने लगा।
यारोबआम ने उन्हें प्रभु के पुरोहित-पद से निकाल दिया था। अत: वे लेवी लोग अपने खेत-खलियान और भूमि को छोड़कर यहूदा प्रदेश और यरूशलेम नगर में आ गए।
आसा के राज्य के छत्तीसवें वर्ष में इस्राएल प्रदेश के राजा बाशा ने यहूदा प्रदेश पर आक्रमण किया, और रामाह नगर की किलाबन्दी कर दी जिससे यहूदा प्रदेश के राजा आसा के आवागमन का मार्ग अवरुद्ध हो गया।
ये शतपति यहूदा प्रदेश के सब नगरों में गए, और वहाँ से उन्होंने लेवी-वंश के उपपुरोहितों और इस्राएल के पितृकुलों के मुखियों को एकत्र किया और उनको लेकर यरूशलेम में आए।
राजा हिजकियाह ने इस्राएल तथा यहूदा प्रदेशों के निवासियों के पास सन्देश-वाहक भेजे। उसने एफ्रइम तथा मनश्शे गोत्र के क्षेत्रों में रहनेवाले अपने जाति-बन्धुओं को भी पत्र लिखे कि वे इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर के लिए पास्का का पर्व मनाने के उद्देश्य से यरूशलेम नगर में स्थित प्रभु-भवन में आएं;
किन्तु यदि तुम कहोगे, “प्रभु के वचन का भार,” तो मैं यह कहता हूं: क्योंकि तुमने मेरे वचन को भार कहा है, जब कि मैंने तुम्हें मना किया था कि तुम यह मत कहना: ‘प्रभु के वचन का भार’,
अत: यदि तुम्हारे पैतृक-अधिकार की भूमि अशुद्ध है, तो तुम प्रभु की निज भूमि में आ जाओ, जहां उसके निवास-स्थान का शिविर है। हमारे मध्य पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्राप्त कर लो। पहले से ही प्रभु परमेश्वर की एक वेदी है। अब एक और वेदी बनाकर प्रभु के प्रति विद्रोह मत करो और यों हमें भी विद्रोही मत बनाओ।