1 कुरिन्थियों 3:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और यह भी लिखा है, “प्रभु जानता है कि ज्ञानियों के तर्क-वितर्क निस्सार हैं।” पवित्र बाइबल और फिर, “प्रभु जानता है बुद्धिमानों के विचार सब व्यर्थ हैं।” Hindi Holy Bible और फिर प्रभु ज्ञानियों की चिन्ताओं को जानता है, कि व्यर्थ हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और फिर, “प्रभु ज्ञानियों के विचारों को जानता है कि वे व्यर्थ हैं।” नवीन हिंदी बाइबल और फिर यह : प्रभु ज्ञानवानों के विचारों को जानता है कि वे व्यर्थ हैं। सरल हिन्दी बाइबल और यह भी, “परमेश्वर जानते हैं कि बुद्धिमानों के विचार व्यर्थ हैं.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और फिर, “प्रभु ज्ञानियों के विचारों को जानता है, कि व्यर्थ हैं।” (भज. 94:11) |
क्योंकि उन्होंने परमेश्वर को जानते हुए भी उसे परमेश्वर के रूप में समुचित आदर और धन्यवाद नहीं दिया। उनका समस्त चिन्तन व्यर्थ चला गया और उनका विवेकहीन मन अन्धकारमय हो गया।
सावधान रहें। कहीं ऐसा न हो कि कोई आप लोगों को ऐसे खोखले और भ्रामक दर्शनशास्त्र द्वारा बहकाये, जो मनुष्यों की परम्परागत शिक्षा के अनुसार है और मसीह पर नहीं बल्कि संसार के तत्वों पर आधारित है।