नीतिवचन 21:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 प्रभु के विरुद्ध मनुष्य की न बुद्धि, न समझ और न सम्मति टिक पाती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 यदि यहोवा न चाहें तो, न ही कोई बुद्धि और न ही कोई अर्न्तदृष्टि, न ही कोई योजना पूरी हो सकती है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 यहोवा के विरूद्ध न तो कुछ बुद्धि, और न कुछ समझ, न कोई युक्ति चलती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 यहोवा के विरुद्ध न तो कुछ बुद्धि, और न कुछ समझ, न कोई युक्ति चलती है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 ऐसी कोई बुद्धि, कोई समझ और कोई युक्ति नहीं, जो यहोवा के विरुद्ध ठहर सके। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 याहवेह के समक्ष न तो कोई ज्ञान, न कोई समझ और न कोई परामर्श ठहर सकता है. अध्याय देखें |