ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 4:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये इन नगरों में निवास करते थे : बएर-शेबा, मोलादाह, हसर-शूआल,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

शिमी के बच्चे बेशर्बा, मोलादा, हसर्शूआल,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वे बेर्शबा, मोलादा, हसर्शूआल।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वे बेर्शबा, मोलादा, हसर्शूआल,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वे बेअरशेबा, मोलादाह, हाज़र-शूआल,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वे बेर्शेबा, मोलादा, हसर्शूआल,

अध्याय देखें



1 इतिहास 4:28
11 क्रॉस रेफरेंस  

अब्राहम सबेरे उठे। उन्‍होंने रोटी और पानी भरी मशक हागार को दी। उसे हागार के कन्‍धे पर रख दिया, और बालक सहित उसको विदा कर दिया। हागार चली गई, और बएर-शबा के निर्जन प्रदेश में भटकने लगी।


शिमई के सोलह पुत्र और छ: पुत्रियां थीं। किन्‍तु उसके भाइयों की इतनी सन्‍तान नहीं थी। इन सब भाइयों का परिवार उतना अधिक विशाल नहीं हुआ जितना यहूदा के वंशज।


बिलहाह, एसेम, तोलाद,


फिर कुछ लोग येशुअ, मोलादा, बेल्‍पेलेत,


हसर्शूआल, तथा बएर-शेबा नगर और उसके गांवों में रहते थे।


यहूदा कुल के नगर, जो दक्षिण दिशा में एदोम राज्‍य की सीमा की ओर थे, ये थे : कब्‍सएल, एदर, यागूर,


अमाम, शेमा, मोलादाह,


दूसरे क्रम में शिमोन-कुल के लोगों के लिए, उनके परिवारों की संख्‍या के अनुसार चिट्ठी डाली गई। तब जो भूमि उन्‍हें पैतृक-अधिकार में प्राप्‍त हुई, वह यहूदा कुल की पैतृक भूमि के मध्‍य थी।


जो भूमि-भाग शिमोन कुल को पैतृक-अधिकार में प्राप्‍त हुआ, वह यहूदा कुल के भूमि-भाग का एक भाग था। यहूदा कुल का भूमि-भाग उनकी आवश्‍यकता से अधिक था। इसलिए शिमोन कुल को यहूदा-कुल के भूमि-भाग के मध्‍य पैतृक-अधिकार में भूमि प्राप्‍त हुई।