Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 4:28 - सरल हिन्दी बाइबल

28 वे बेअरशेबा, मोलादाह, हाज़र-शूआल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 शिमी के बच्चे बेशर्बा, मोलादा, हसर्शूआल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 वे बेर्शबा, मोलादा, हसर्शूआल।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 ये इन नगरों में निवास करते थे : बएर-शेबा, मोलादाह, हसर-शूआल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 वे बेर्शबा, मोलादा, हसर्शूआल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

28 वे बेर्शेबा, मोलादा, हसर्शूआल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 4:28
11 क्रॉस रेफरेंस  

तब अब्राहाम ने जल्दी उठकर खाना और पानी देकर हागार और उसके पुत्र को वहां से चले जाने को कहा हागार वहां से निकल गई और बेअरशेबा के सुनसान रास्ते में भटकती रही.


शिमेई के सोलह पुत्र थे और छः पुत्रियां, मगर उसके भाइयों के अधिक संतान न हुई, न ही उसका वंश बढ़ा, जैसी यहूदाह निवासियों की हुई थी.


बिल्हा, एज़ेम, तोलाद,


येशुआ में, मोलादाह में और बेथ-पेलेट में,


हाज़र-शूआल में, बेअरशेबा और इसके नगरों में,


दक्षिण में एदोम की सीमा से लगे प्रदेश में यहूदाह गोत्र के कुलों को दिये गये नगर थे: कबज़ीएल, एदर तथा यागूर,


अमाम, शेमा, मोलादाह,


दूसरा पासा शिमओन गोत्र के नाम पड़ा, शिमओन वंशजों के कुलों के नाम, उनके परिवारों के अनुसार. उनकी मीरास यहूदाह गोत्रजों की मीरास के मध्य हो गई.


शिमओन को दी गयी यह मीरास यहूदाह को दी गयी मीरास में से ली गई थी, क्योंकि यहूदाह को दिया गया क्षेत्र उनके लिए अत्यंत विशाल हो गया था. इस प्रकार शिमओन वंशजों ने यहूदाह की मीरास के मध्य अपनी मीरास प्राप्‍त की.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों