Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 4:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 शिमई के सोलह पुत्र और छ: पुत्रियां थीं। किन्‍तु उसके भाइयों की इतनी सन्‍तान नहीं थी। इन सब भाइयों का परिवार उतना अधिक विशाल नहीं हुआ जितना यहूदा के वंशज।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 शिमी के सोलह पुत्र और छः पुत्रियाँ थीं। किन्तु शिमि के भाईयों के अधिक बच्चे नहीं थे। शिमी के भाईयों के बड़े परिवार नहीं थे। उनके परिवार उतने बड़े नहीं थे जितने बड़े यहूदा के अन्य परिवार समूह थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 शिमी के सोलह बेटे और छ: बेटियां हुई परन्तु उसके भाइयों के बहुत बेटे न हुए; और उनका सारा कुल यहूदियों के बराबर न बढ़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 शिमी के सोलह बेटे और छ: बेटियाँ हुईं परन्तु उसके भाइयों के बहुत बेटे न हुए; और उनका सारा कुल यहूदा–वंशियों के बराबर न बढ़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 शिमेई के सोलह पुत्र थे और छः पुत्रियां, मगर उसके भाइयों के अधिक संतान न हुई, न ही उसका वंश बढ़ा, जैसी यहूदाह निवासियों की हुई थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

27 शिमी के सोलह बेटे और छः बेटियाँ हुई परन्तु उसके भाइयों के बहुत बेटे न हुए; और उनका सारा कुल यहूदियों के बराबर न बढ़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 4:27
6 क्रॉस रेफरेंस  

मिश्‍मा का पुत्र हम्‍मूएल था, और हम्‍मूएल का पुत्र जक्‍कूर। जक्‍कूर का पुत्र शिमई था।


ये इन नगरों में निवास करते थे : बएर-शेबा, मोलादाह, हसर-शूआल,


उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या उनसठ हजार तीन सौ है।


उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या चौहत्तर हजार छ: सौ है।


ये शिमोनियों के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या बाईस हजार दो सौ थी।


ये यहूदा के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या छिहत्तर हजार पांच सौ थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों