ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 26:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मशेलेम्‍याह के पुत्रों और भाइयों की संख्‍या अठारह थी। ये भी शक्‍तिशाली पुरुष थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मशेलेम्याह के पुत्र और सम्बन्धी शक्तिशाली लोग थे। सब मिलाकर अट्ठारह पुत्र और सम्बन्धी थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और मशेलेम्याह के पुत्र और भाई अठारह थे, जो बलवान थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मशेलेम्याह के पुत्र और भाई अठारह थे, जो बलवान थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेषेलेमियाह के पुत्र और संबंधी थे—अठारह वीर योद्धा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मशेलेम्याह के पुत्र और भाई अठारह थे, जो बलवान थे।

अध्याय देखें



1 इतिहास 26:9
4 क्रॉस रेफरेंस  

मन्‍दिर के द्वारपालों के दलों के नाम इस प्रकार थे: कोरह के वंश में से: मशेलेम्‍याह जो कोरे का पुत्र और एबयासाफ का पौत्र था।


मरारी के वंशज होसाह के भी पुत्र थे: शिमरी, जो अगुआ था। (यद्यपि वह ज्‍येष्‍ठ पुत्र नहीं था, तो भी उसके पिता ने उसको अगुआ बना दिया था।)


पूर्वी द्वार के लिए चिट्ठी शेलेम्‍याह के नाम पर निकली। उन्‍होंने उसके पुत्र जकर्याह के नाम पर भी चिट्ठी निकाली (जकर्याह बुद्धिमान मन्‍त्री था।)। उसे उत्तरी द्वार सौंपा गया।


ये सब पुत्र, तथा उनके पुत्र, और उनके चचेरे भाई-बन्‍धु ओबेद-एदोम के परिवार के सदस्‍य थे। ये शक्‍तिशाली पुरुष थे और मन्‍दिर के सेवा-कार्य के लिए सर्वथा उपयुक्‍त थे। इनकी कुल संख्‍या बासठ थी।