Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 26:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 ये सब पुत्र, तथा उनके पुत्र, और उनके चचेरे भाई-बन्‍धु ओबेद-एदोम के परिवार के सदस्‍य थे। ये शक्‍तिशाली पुरुष थे और मन्‍दिर के सेवा-कार्य के लिए सर्वथा उपयुक्‍त थे। इनकी कुल संख्‍या बासठ थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 वे सभी लोग ओबेदेदोम के वंशज थे। वे पुरुष और उनके पुत्र तथा उनेक सम्बन्धी शक्तिशाली लोग थे। वे अच्छे रक्षक थे। ओबेदेदोम के बासठ वंशज थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 ये सब आबेदेदोम की सन्तान में से थे, वे और उनके पुत्र और भाई इस सेवकाई के लिये बलवान और शक्तिमान थे; ये ओबेदेदोमी बासठ थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 ये सब ओबेदेदोम की सन्तानों में से थे, वे और उनके पुत्र और भाई इस सेवा के लिये बलवान और शक्‍तिमान थे; ये ओबेदेदोमी बासठ थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 ये सभी ओबेद-एदोम के वंशज थे. वे, उनके पुत्र और संबंधी सम्माननीय व्यक्ति थे. वे अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाने में समर्थ थे. ये बासठ व्यक्ति थे, जो ओबेद-एदोम से संबंधित थे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 ये सब ओबेदेदोम की सन्तानों में से थे, वे और उनके पुत्र और भाई इस सेवकाई के लिये बलवान और शक्तिमान थे; ये ओबेदेदोमी बासठ थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 26:8
7 क्रॉस रेफरेंस  

अत: उसने निश्‍चय किया कि वह प्रभु की मंजूषा को दाऊदपुर में नहीं ले जाएगा। वह उसको गत नगर के निवासी ओबेद-एदोम के घर में ले गया।


उनके नाम इस प्रकार थे: ओतनी, रपाएल, ओबेद, एलजाबाद तथा एलजाबाद के भाई एलीहू और समक्‍याह। ये दोनों भी शक्‍तिशाली पुरुष थे।


मशेलेम्‍याह के पुत्रों और भाइयों की संख्‍या अठारह थी। ये भी शक्‍तिशाली पुरुष थे।


उसने प्रत्‍येक को उसकी योग्‍यता के अनुसार दिया : एक सेवक को सोने के पाँच सिक्‍के दूसरे को सोने के दो सिक्‍के और तीसरे को सोने का एक सिक्‍का दिया। इसके बाद वह विदेश चला गया।


उसने हमें एक नये विधान के सेवक होने के योग्‍य बनाया है और यह विधान अक्षरों में लिखी हुई व्‍यवस्‍था का नहीं, बल्‍कि आत्‍मा का है; क्‍योंकि अक्षर तो मृत्‍यु-जनक है, किन्‍तु आत्‍मा जीवनदायक है।


जो प्रवचन देता है, उसे स्‍मरण रहे कि वह परमेश्‍वर के शब्‍द बोल रहा है। जो धर्मसेवा करता है, वह जान ले कि परमेश्‍वर ही उसे बल प्रदान करता है। इस प्रकार सब बातों में येशु मसीह द्वारा परमेश्‍वर की महिमा प्रकट हो जायेगी। महिमा तथा सामर्थ्य युगानुयुग परमेश्‍वर का ही है। आमेन!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों