Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 26:9 - सरल हिन्दी बाइबल

9 मेषेलेमियाह के पुत्र और संबंधी थे—अठारह वीर योद्धा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 मशेलेम्याह के पुत्र और सम्बन्धी शक्तिशाली लोग थे। सब मिलाकर अट्ठारह पुत्र और सम्बन्धी थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 और मशेलेम्याह के पुत्र और भाई अठारह थे, जो बलवान थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 मशेलेम्‍याह के पुत्रों और भाइयों की संख्‍या अठारह थी। ये भी शक्‍तिशाली पुरुष थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 मशेलेम्याह के पुत्र और भाई अठारह थे, जो बलवान थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 मशेलेम्याह के पुत्र और भाई अठारह थे, जो बलवान थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 26:9
4 क्रॉस रेफरेंस  

द्वारपालों के लिए विभाजन इस प्रकार किया गया: कोहाथ के वंश से: आसफ के परिवार में से कोरे का पुत्र मेषेलेमियाह.


मेरारी के एक वंशज, होसाह, के पुत्र थे जेठा शिमरी, (जो वास्तव में जेठा नहीं था किंतु उसके पिता ने उसे यह पद दिया था),


पासे के द्वारा पूर्वी द्वार की जवाबदारी शेलेमियाह को सौंपी गई. तब उसके पुत्र ज़करयाह लिए पासा फेंका गया. वह बुद्धिमान सलाहकार था. पासा फेंकने से मिले निर्णय के अनुसार उसे उत्तरी द्वार पर रखा गया.


ये सभी ओबेद-एदोम के वंशज थे. वे, उनके पुत्र और संबंधी सम्माननीय व्यक्ति थे. वे अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाने में समर्थ थे. ये बासठ व्यक्ति थे, जो ओबेद-एदोम से संबंधित थे,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों