1 इतिहास 2:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये हेस्रोन के पुत्र थे : यरहमएल, राम और कलूबै। पवित्र बाइबल हेस्रोन के पुत्र यरहोल राम और कलूबै थे। Hindi Holy Bible हेस्रोन के जो पुत्र उत्पन्न हुए: यरह्मेल, राम और कलूबै। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हेस्रोन के जो पुत्र हुए वे थे यरह्मेल, राम और कलूबै। सरल हिन्दी बाइबल हेज़रोन के पुत्र, जो उसे पैदा हुए: येराहमील, राम और क़ेलब. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हेस्रोन के जो पुत्र उत्पन्न हुए यरहमेल, राम और कलूबै। (मत्ती 1:3) |
हेस्रोन की मृत्यु के बाद कालेब ने अपने पिता की विधवा एप्राता से सम्भोग किया। उससे एक पुत्र का जन्म हुआ। उसका नाम अशहूर था। अशहूर तकोअ का पिता बना।
हेस्रोन के ज्येष्ठ पुत्र यरहमएल के ये पुत्र थे : ज्येष्ठ पुत्र राम; बूनाह, ओरेन, ओसेम और अहिय्याह।
यरहमएल के भाई कालेब के ये पुत्र थे : ज्येष्ठ पुत्र मारेशाह। मारेशाह का पुत्र जीप था। मारेशाह का दूसरा पुत्र हेब्रोन था।
यहूदा से तामार द्वारा पेरेस और जेरह उत्पन्न हुए। पेरेस से हेस्रोन उत्पन्न हुआ। हेस्रोन से राम उत्पन्न हुआ।
वह यर्दन नदी के आस-पास के समस्त क्षेत्र में घूम-घूम कर पाप-क्षमा के लिए पश्चात्ताप के बपतिस्मा का उपदेश देने लगे,
और आकीश उससे पूछता था, ‘तुमने आज कहां छापा मारा?’ दाऊद उत्तर देता, ‘यहूदा प्रदेश के नेगेब क्षेत्र पर।’ अथवा, ‘यर्हमएली गोत्र के नेगेब क्षेत्र पर!’ अथवा, ‘केनी गोत्र के नेगेब क्षेत्र पर।’