Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 इतिहास 2:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 हेस्रोन की मृत्‍यु के बाद कालेब ने अपने पिता की विधवा एप्राता से सम्‍भोग किया। उससे एक पुत्र का जन्‍म हुआ। उसका नाम अशहूर था। अशहूर तकोअ का पिता बना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 हेस्रोन, एप्राता के कालेब नगर में मरा। जब वह मर गया, उसकी पत्नी अबिय्याह ने उसके पुत्र को जन्म दिया। पुत्र का नाम अशहूर था। अशूहर तको का पिता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 और जब हेस्रोन कालेबेप्राता में मर गया, तब उसकी अबिय्याह नाम स्त्री से अशहूर उत्पन्न हुआ जो तको का पिता हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 जब हेस्रोन कालेब–एप्राता में मर गया, तब उसकी अबिय्याह नामक स्त्री से अशहूर उत्पन्न हुआ जो तको का पिता हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 कालेब-एफ़राथा में हेज़रोन की मृत्यु के बाद हेस्रोन की पत्नी अबीयाह ने अशहूर को जन्म दिया, जो तकोआ का पिता था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

24 और जब हेस्रोन कालेब एप्राता में मर गया, तब उसकी अबिय्याह नामक स्त्री से अशहूर उत्पन्न हुआ जो तकोआ का पिता हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 2:24
8 क्रॉस रेफरेंस  

दूसरा पुत्र अश्‍हूर था। यह तकोअ का पिता हुआ। अश्‍हूर की दो पत्‍नियां थीं : हेल्आह और नअराह।


आमोस तकोअ गांव का एक चरवाहा था। भूकम्‍प के दो वर्ष पूर्व उसने इस्राएली राष्‍ट्र के सम्‍बन्‍ध में दर्शन देखा। उन दिनों में यहूदा प्रदेश का राजा ऊज्‍जियाह और इस्राएल प्रदेश का राजा यारोबआम बेन-योआश था। आमोस के ये शब्‍द हैं :


ये हेस्रोन के पुत्र थे : यरहमएल, राम और कलूबै।


अत: उसने तकोआह नगर में एक दूत भेजा, और वहाँ से एक बुद्धिमती स्‍त्री को बुलाया। योआब ने उससे यह कहा, ‘तुम मृतक के लिए शोक मनानेवाली स्‍त्री बनो और मातमी वस्‍त्र पहिन लो। तुम तेल लगाकर बनाव-श्रृंगार मत करना, वरन् ऐसी स्‍त्री का अभिनय करना जो कई दिन से मृतक के लिए शोक मना रही है।


हमने करेती राज्‍य, यहूदा प्रदेश और कालेब प्रदेश के नेगेब क्षेत्रों में छापा मारा था। हमने सिक्‍लग नगर को आग से जलाया है।’


परन्‍तु गशूर और सीरिया राज्‍यों ने उनसे याईर की बस्‍तियों, कनत नगर तथा उसके गांवों को छीन लिया था। ये नगर कुल साठ थे। ये सब गिलआद के पिता माकीर के वंशज थे।


हेस्रोन के ज्‍येष्‍ठ पुत्र यरहमएल के ये पुत्र थे : ज्‍येष्‍ठ पुत्र राम; बूनाह, ओरेन, ओसेम और अहिय्‍याह।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों