अत: उसने निश्चय किया कि वह प्रभु की मंजूषा को दाऊदपुर में नहीं ले जाएगा। वह उसको गत नगर के निवासी ओबेद-एदोम के घर में ले गया।
1 इतिहास 15:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इनके साथ इनके चचेरे भाई-बन्धु भी थे जो उनके सहायक थे। उनके नाम इस प्रकार हैं: जकर्याह, यअजीएल, शमीरमोट, यहीएल, ऊन्नी, एलीआब, बनायाह, मअसेयाह, मत्तित्याह, एलीपलेहू और मिकनेयाह तथा ओबेद-एदोम और यीईएल, जो द्वारपाल थे। पवित्र बाइबल वहाँ लेवीवंशियों का दूसार समूह भी था वे जर्कयाह, याजीएल, शमीरामोत, यहीएल, उन्नी, एलीआब, बनायाह, मासेयाह, मत्तित्याह, एलीपलेह, मिकनेयाह, ओबेदेदोम और पीएल थे। ये लोग लेवीवंश के रक्षक थे। Hindi Holy Bible और उनके साथ उन्होंने दूसरे पद के अपने भाइयों को अर्थात जकर्याह, बेन, याजीएल, शमीरामोत, यहीएल, उन्नी, एलीआब, बनायाह, मासेयाह, मत्तित्याह, एलीपकेह, मिकनेयाह, और ओबेदेदोम और पीएल को जो द्वारपाल थे ठहराया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उनके साथ उन्होंने दूसरे पद के अपने भाइयों को अर्थात् जकर्याह, बेन, याजीएल, शमीरामोत, यहीएल, उन्नी, एलीआब, बनायाह, मासेयाह, मत्तित्याह, एलीपलेह, मिकनेयाह, और ओबेदेदोम और पीएल को जो द्वारपाल थे ठहराया। सरल हिन्दी बाइबल उनके साथ उनके संबंधियों को, जो दूसरे पद में थे, ज़करयाह, बेन, जआत्सिएल, शेमिरामोथ येहिएल, उन्नी, एलियाब, बेनाइयाह, मआसेइयाह, मत्तीथियाह, एलिफेलेहू, मिकनेइया ओबेद-एदोम और येइएल को, जो द्वारपाल थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उनके साथ उन्होंने दूसरे पद के अपने भाइयों को अर्थात् जकर्याह, बेन, याजीएल, शमीरामोत, यहीएल, उन्नी, एलीआब, बनायाह, मासेयाह, मत्तित्याह, एलीपलेह, मिकनेयाह, और ओबेदेदोम और यीएल को जो द्वारपाल थे ठहराया। |
अत: उसने निश्चय किया कि वह प्रभु की मंजूषा को दाऊदपुर में नहीं ले जाएगा। वह उसको गत नगर के निवासी ओबेद-एदोम के घर में ले गया।
अत: वे सामरी नगर के प्रवेश द्वार पर आए। उन्होंने द्वारपालों को पुकारा, ‘हम सीरियाई सेना के पड़ाव पर गए थे। वहां एक भी सैनिक नहीं है। हमने वहां किसी आदमी की आवाज भी नहीं सुनी। वहां केवल बन्धे हुए घोड़े और गधे हैं। तम्बू जैसे के तैसे खड़े हैं।’
परमेश्वर की मंजूषा ओबेद-एदोम के घर में तीन महीने तक रही। प्रभु ने ओबेद-एदोम के परिवार पर तथा उसके पास जो कुछ था, उस पर आशिष दी।
अत: उप-पुरोहितों के अगुओं ने इन व्यक्तियों को नियुक्त किया : हेमान बेन-योएल, और उसका भाई आसाफ बेन-बेरेकयाह; मरारी गोत्र के एतान बेन-कुशायाह।
इन व्यक्तियों के ये कार्य थे: गायक हेमान, आसाफ और एतान कांस्य की झांझ पर राग-रागनियां गाएंगे-बजाएंगे।
जकर्याह, अजीएल, शमीरामोट और यहीएल, ऊन्नी, एलीआब, मअसेयाह और बनायाह सारंगी पर अलामोत राग बजाएंगे।
मत्तित्याह, एलीपलेहू, मिकनेयाह, ओबेद-एदोम, यीईएल और अजजियाह वीणा पर शमीनीत राग बजाएंगे।
इनके अतिरिक्त वहाँ ओबेद-एदोम और उसके अड़सठ चचेरे भाई-बन्धु भी थे। ओबेद-एदोम बेन-यदूतून और होसाह प्रहरी थे।
दक्षिणी द्वार के लिए ओबेद-एदोम के नाम पर चिट्ठी निकली। उसके पुत्रों को भण्डार-गृह सौंपा गया।
ओबेद-एदोम के भी पुत्र हुए थे। उनके नाम इस प्रकार हैं : ज्येष्ठ पुत्र शमअयाह, दूसरा पुत्र यहोजाबाद, तीसरा योआह, चौथा साकार, पांचवां नतनएल,
ये सब पुत्र, तथा उनके पुत्र, और उनके चचेरे भाई-बन्धु ओबेद-एदोम के परिवार के सदस्य थे। ये शक्तिशाली पुरुष थे और मन्दिर के सेवा-कार्य के लिए सर्वथा उपयुक्त थे। इनकी कुल संख्या बासठ थी।