ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 12:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब सिक्‍लग नगर में दाऊद शाऊल बेन-कीश के कारण मुक्‍त रूप से विचरण नहीं कर सकता था, तब ये व्यक्‍ति उसके पास आए थे। जिन योद्धाओं ने युद्ध में उसकी सहायता की थी, उनमें ये भी थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यह उन पुरुषों की सूची है जो दाऊद के पास आए। जब दाऊद सिकलग नगर में था। दाऊद तब भी कीश के पुत्र शाऊल से अपने को छिपा रहा था। इन पुरुषों ने दाऊद को युद्ध में सहायता दी थी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब दाऊद सिकलग में कीश के पुत्र शाऊल के डर के मारे छिपा रहता था, तब ये उसके पास वहां आए, और ये उन वीरोंमें से थे जो युद्ध में उसके सहायक थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब दाऊद सिकलग में कीश के पुत्र शाऊल के डर के मारे छिपा रहता था, तब ये उसके पास वहाँ आए, और ये उन वीरों में से थे जो युद्ध में उसके सहायक थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

ज़िकलाग में दावीद के समर्थक ये वे व्यक्ति हैं जिन्होंने ज़िकलाग में दावीद की शरण ली थी, जब उन पर कीश के पुत्र शाऊल द्वारा रोक लगा दी गई थी. (ये सभी उन वीर योद्धाओं में से थे, जिन्होंने युद्ध में दावीद की बड़ी सहायता की थी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब दाऊद सिकलग में कीश के पुत्र शाऊल के डर के मारे छिपा रहता था, तब ये उसके पास वहाँ आए, और ये उन वीरों में से थे जो युद्ध में उसके सहायक थे।

अध्याय देखें



1 इतिहास 12:1
10 क्रॉस रेफरेंस  

राजा शाऊल की मृत्‍यु के पश्‍चात् दाऊद अमालेकियों का संहार करके लौटा। वह दो दिन तक सिक्‍लग नगर में रहा।


वह अपने प्रत्‍येक साथी को भी उसके पूरे परिवार के साथ ले गया। वे हेब्रोन के गांवों में रहने लगे।


मुझे किसी ने बताया, “महाराज शाऊल मर गए!” वह सोचता था कि उसने मुझे शुभ सन्‍देश सुनाया है। परन्‍तु मैंने उसको पकड़ा और सिक्‍लग नगर में उसका वध कर दिया। मैंने उसके शुभ सन्‍देश का उसको यह “पुरस्‍कार” दिया।


ये दाऊद के महायोद्धा थे। इन्‍होंने इस्राएल राज्‍य की स्‍थापना में उसको प्रबल सहयोग दिया था। उन्‍होंने सम्‍पूर्ण इस्राएली राष्‍ट्र की सेना के साथ उसे राजा बनाने में सहयोग दिया था, जैसा कि प्रभु ने इस्राएली राष्‍ट्र के सम्‍बन्‍ध में कहा था।


उसने कहा, ‘प्रभु मुझसे यह कार्य कदापि न कराए। मैं इन लोगों का जीवन-रक्‍त नहीं पिऊंगा। ये अपने प्राण को दांव पर लगाकर यह पानी लाए हैं।’ अत: उसने उस पानी को नहीं पिया। उन तीन महायोद्धाओं ने ऐसे ही कार्य किए थे।


एलीएल; ओबेद और मसोबायाह का याशीएल।


नेर का पुत्र कीश, और कीश का पुत्र शाऊल था। शाऊल के पुत्र योनातन, मलकीशूअ, अबीनादब, और एशबअल थे।


नेर के पुत्र का नाम भी कीश था, और कीश के पुत्र का नाम शाऊल। ये शाऊल के पुत्र थे : योनातन, मलकीशूअ, अबीनादब और एशबअल।