उसके राज्य-काल में यह घटना घटी थी : मिस्र देश का राजा फरओ नको असीरिया देश के राजा की सहायता करने गया। वह फरात नदी की ओर बढ़ा। राजा योशियाह उसका सामना करने गया। जब फरओ नको ने उसे देखा, तो उसका मगिद्दो नगर में वध कर दिया।
1 इतिहास 10:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पलिश्ती सैनिकों ने शाऊल और उसके पुत्रों का पीछा किया, और उन्होंने शाऊल के पुत्रों − योनातन, अबीनादब, और मलकीशूअ − का वध कर दिया। पवित्र बाइबल पलिश्ती लोग शाऊल और उसके पुत्रों का पीछा लगातार करते रहे। उन्होंने उनको पकड़ लिया और उन्हें मार डाला। पलिश्तियों ने शाऊल के पुत्रों योनातान, अबीनादाब और मल्कीशू को मार डाला। Hindi Holy Bible और पलिश्ती शाऊल और उसके पुत्रों के पीछे लगे रहे, और पलिश्तियों ने शाऊल के पुत्र योनातान, अबीनादाब और मल्कीशू को मार डाला। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर पलिश्ती शाऊल और उसके पुत्रों के पीछे लगे रहे, और पलिश्तियों ने शाऊल के पुत्र योनातान, अबीनादाब और मल्कीश को मार डाला। सरल हिन्दी बाइबल फिलिस्तीनियों ने शाऊल और उनके पुत्रों को जा पकड़ा और उन्होंने शाऊल के पुत्रों योनातन, अबीनादाब तथा मालखी-शुआ की हत्या कर दी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर पलिश्ती शाऊल और उसके पुत्रों के पीछे लगे रहे, और पलिश्तियों ने शाऊल के पुत्र योनातान, अबीनादाब और मल्कीशूअ को मार डाला। |
उसके राज्य-काल में यह घटना घटी थी : मिस्र देश का राजा फरओ नको असीरिया देश के राजा की सहायता करने गया। वह फरात नदी की ओर बढ़ा। राजा योशियाह उसका सामना करने गया। जब फरओ नको ने उसे देखा, तो उसका मगिद्दो नगर में वध कर दिया।
कसदी सैनिकों ने सिदकियाह की आंखों के सामने उसके पुत्रों का वध किया। उन्होंने सिदकियाह की आंखें फोड़ दीं, और उसको जंजीरों से बाँधकर बेबीलोन ले गए।
शाऊल के साथ भारी युद्ध होता रहा। तब धनुषधारी सैनिकों ने उसे खोज लिया। उन्होंने उसको घायल कर दिया।
नेर का पुत्र कीश, और कीश का पुत्र शाऊल था। शाऊल के पुत्र योनातन, मलकीशूअ, अबीनादब, और एशबअल थे।
नेर के पुत्र का नाम भी कीश था, और कीश के पुत्र का नाम शाऊल। ये शाऊल के पुत्र थे : योनातन, मलकीशूअ, अबीनादब और एशबअल।
तू झुककर उनकी वन्दना न करना और न उनकी सेवा करना; क्योंकि मैं तुम्हारा प्रभु परमेश्वर, ईष्र्यालु ईश्वर हूं। जो मुझसे घृणा करते हैं, उनके अधर्म का दण्ड मैं तीसरी और चौथी पीढ़ी तक उनकी संतान को देता रहता हूं।
शाऊल के पुत्र ये थे : योनातन, इश्बी, मल्कीशूअ। उसकी दो पुत्रियाँ भी थीं, जिनके ये नाम थे : बड़ी पुत्री का नाम मेरब और छोटी पुत्री का नाम मीकल।
योनातन ने अपने शस्त्रवाहक से कहा, ‘आओ, हम इन बेखतना पलिश्तियों की चौकी के पास चलें। कदाचित् प्रभु हमारे लिए कार्य करे; क्योंकि हमें विजय प्रदान करने से प्रभु को कोई नहीं रोक सकता है, फिर चाहे हम संख्या में बहुत हों अथवा कम।’
पलिश्ती सैनिकों ने शाऊल और उसके पुत्रों का पीछा किया। उन्होंने शाऊल के पुत्रों, योनातन, अबीनादब और मल्कीशूअ को मार डाला।