Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 10:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 पलिश्‍ती सेना ने इस्राएली सेना से युद्ध किया। इस्राएली सैनिक पलिश्‍ती सेना के सम्‍मुख से भागे। पर वे गिलबोअ पहाड़ पर मारे गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 पलिश्ती लोग इस्राएल के लोगों के विरुद्ध लड़े। इस्राए के लोग पलिश्तियों के सामने भाग खड़े हुए। बहुत से इस्राएली लोग गिलबो पर्वत पर मारे गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 पलिश्ती इस्राएलियों से लड़े; और इस्राएली पलिश्तियों के साम्हने से भागे, और गिलबो नाम पहाड़ पर मारे गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 पलिश्ती इस्राएलियों से लड़े; और इस्राएली पलिश्तियों के सामने से भागे, और गिलबो नामक पहाड़ पर मारे गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 फिलिस्तीनियों ने इस्राएल पर हमला कर दिया. इस्राएली सैनिक फिलिस्तीनियों के सामने टिक न सके. अनेक गिलबोआ पर्वत पर मारे गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 पलिश्ती इस्राएलियों से लड़े; और इस्राएली पलिश्तियों के सामने से भागे, और गिलबो नामक पहाड़ पर मारे गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 10:1
9 क्रॉस रेफरेंस  

‘ओ गिलबोअ पहाड़ियो! तुम पर ओस न गिरे, वर्षा न हो। ओ मैदानो, तुम विश्‍वासघाती हो। योद्धाओं की ढालें अशुद्ध हो गईं। शाऊल की ढाल तेल से अभिसंचित नहीं हुई;


संदेशवाहक सैनिक ने कहा, ‘संयोग से उस समय मैं गिलबोअ पहाड़ पर था। मैंने देखा कि शाऊल अपने भाले से टिक कर खड़े हैं, और रथों तथा घोड़ों पर सवार शत्रु-सैनिक उन्‍हें दबा रहे हैं।


वह याबेश-गिलआद नगर के कब्रिस्‍तान पर गया। उसने नगर के पंचों के हाथ से शाऊल और उसके पुत्र योनातन की अस्‍थियाँ लीं। जिस दिन पलिश्‍ती सेना ने गिलबोअ में शाऊल को पराजित किया था, और उसे तथा योनातन को बेत-शान के चौक में लटका दिया था, तब ये पंच उनके शव को वहाँ से चुरा लाए थे।


दूसरे दिन पलिश्‍ती सैनिक मृत इस्राएली सैनिकों को लूटने के लिए आए। उन्‍हें गिलबोअ पहाड़ पर शाऊल और उसके पुत्रों के शव पड़े हुए मिले।


आसेल के छ: पुत्र थे। ये उनके नाम हैं : अजरीकाम, बोकरु, यिश्‍माएल, शअरयाह, ओबद्याह और हानान। ये आसेल के पुत्र थे।


उन्‍हीं दिनों पलिश्‍ती सामन्‍तों ने इस्राएलियों से युद्ध करने के लिए अपने सैन्‍यदल एकत्र किए। आकीश ने दाऊद से कहा, ‘तुम यह बात निश्‍चित समझ लो कि तुम तथा तुम्‍हारे सैनिक सेना में मेरे साथ युद्ध में जाएंगे।’


पलिश्‍ती सैनिक एकत्र हुए। वे आए। उन्‍होंने शूनम नगर में पड़ाव डाला। शाऊल ने सब इस्राएली सैनिकों को एकत्र किया। उन्‍होंने गिल्‍बोअ में पड़ाव डाला।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों