मूसा द्वारा इस्राएल के लोगों को दिया गया सन्देश यह है। उसने उन्हें यह सन्देश तब दिया जब वे यरदन की घाटी में, यरदन नदी की पूर्व के मरुभूमि में थे। यह सूप के उस पार एक तरफ पारान मरुभूमि और दूसरी तरफ तोपेल, लाबान, हसेरोत और दीजाहाब नगरों के बीच में था।
व्यवस्थाविवरण 31:1 - पवित्र बाइबल तब मूसा आगे बढ़ा और इस्राएलियों से ये बात कही। Hindi Holy Bible और मूसा ने जा कर यह बातें सब इस्रएलियों को सुनाईं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूसा ने सब इस्राएलियों से ये बातें भी कहीं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मूसा ने जाकर ये बातें सब इस्राएलियों को सुनाईं। सरल हिन्दी बाइबल इन सबके बाद मोशेह ने सारे इस्राएल से यह कहा: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और मूसा ने जाकर ये बातें सब इस्राएलियों को सुनाईं। |
मूसा द्वारा इस्राएल के लोगों को दिया गया सन्देश यह है। उसने उन्हें यह सन्देश तब दिया जब वे यरदन की घाटी में, यरदन नदी की पूर्व के मरुभूमि में थे। यह सूप के उस पार एक तरफ पारान मरुभूमि और दूसरी तरफ तोपेल, लाबान, हसेरोत और दीजाहाब नगरों के बीच में था।
तुम्हें यहोवा अपने परमेश्वर को प्रेम करना चाहिए और उसकी आज्ञा माननी चाहिए। उससे कभी विमुख न हो। क्यों? क्योंकि यहोवा तुम्हारा जीवन है, और यहोवा तुम्हें उस देश में लम्बा जीवन देगा जिसे उसने तुम्हारे पूर्वजों इब्राहीम, इसहाक और याकूब को देने का वचन दिया था।”
मूसा ने उनसे कहा, “अब मैं एक सौ बीस वर्ष का हूँ। मैं अब आगे तुम्हारा नेतृत्व नहीं कर सकता। यहोवा ने मुझसे कहा है: ‘तुम यरदन नदी के पार नहीं जाओगे।’
तब मूसा ने इस्राएल के सभी लोगों को यह गीत सुनाया। वह तब तक नहीं रुका जब तक उसने इसे पूरा न कर लिया: