Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 31:1 - सरल हिन्दी बाइबल

1 इन सबके बाद मोशेह ने सारे इस्राएल से यह कहा:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 तब मूसा आगे बढ़ा और इस्राएलियों से ये बात कही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 और मूसा ने जा कर यह बातें सब इस्रएलियों को सुनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 मूसा ने सब इस्राएलियों से ये बातें भी कहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 मूसा ने जाकर ये बातें सब इस्राएलियों को सुनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 और मूसा ने जाकर ये बातें सब इस्राएलियों को सुनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 31:1
4 क्रॉस रेफरेंस  

मोशेह द्वारा सारे इस्राएल को कहे गए वचन, जो यरदन के पूर्व निर्जन प्रदेश—अराबाह—में दिये गये, जो सूफ के सामने के मैदान में पारान, तोफेल, लाबान, हाज़ोरौथ और दी-ज़ाहाब के पास है.


उनसे दृढतापूर्वक लगे रहने के द्वारा तुम और तुम्हारे वंशज जीवन को चुन लो, क्योंकि वही तुम्हारे जीवन और दीर्घायु हैं. इससे तुम अपने पूर्वजों अब्राहाम, यित्सहाक और याकोब से याहवेह तुम्हारे परमेश्वर द्वारा की गई शपथ के कारण उस देश में निवास करते रह सको.


“मेरी उम्र एक सौ बीस साल की हो चुकी है; अब मुझमें वह पहले के समान क्षमता नहीं रह गई है. याहवेह ने मुझे आदेश दिया है, ‘तुम इस यरदन नदी को पार नहीं करोगे.’


तब मोशेह ने इस्राएल की सारी प्रजा को सुनाते हुए इस गीत के सारे शब्द पढ़ दिए:


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों