Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 31:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 मूसा ने सब इस्राएलियों से ये बातें भी कहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 तब मूसा आगे बढ़ा और इस्राएलियों से ये बात कही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 और मूसा ने जा कर यह बातें सब इस्रएलियों को सुनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 मूसा ने जाकर ये बातें सब इस्राएलियों को सुनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 इन सबके बाद मोशेह ने सारे इस्राएल से यह कहा:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 और मूसा ने जाकर ये बातें सब इस्राएलियों को सुनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 31:1
4 क्रॉस रेफरेंस  

जो बातें मूसा ने समस्‍त इस्राएली समाज से यर्दन नदी के उस पार के निर्जन प्रदेश में कहीं, वे ये हैं। वह स्‍थान सूफ के सम्‍मुख अराबाह में, पारन और तोफल, लाबान, हसेरोत और दी-जाहब के मध्‍य में है।


अपने प्रभु परमेश्‍वर से प्रेम करें, उसकी वाणी सुनें और उससे चिपके रहें। यही तेरे जीवन का अभिप्राय है। इस पर ही तेरी दीर्घायु निर्भर है। तब तू उस भूमि पर निवास कर सकेगा, जिसकी शपथ प्रभु ने तेरे पूर्वजों से, अब्राहम, इसहाक और याकूब से खाई थी कि वह उनको प्रदान करेगा।’


मूसा ने उनसे कहा, ‘आज मैं एक सौ बीस वर्ष का हूँ। अब मैं आने-जाने में असमर्थ हूँ। प्रभु ने मुझसे कहा है, “मूसा, तू इस यर्दन नदी को पार नहीं कर सकेगा।”


तत्‍पश्‍चात् मूसा ने प्रस्‍तुत गीत के शब्‍द, आदि से अन्‍त तक समस्‍त इस्राएली सभा को स्‍पष्‍ट सुनाए :


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों