व्यवस्थाविवरण 25:13 - पवित्र बाइबल “लोगों को धोखा देने के लिये जाली बाट न रखो। उन बाटों का उपयोग न करो जो असली वजन से बहुत कम या बहुत ज्यादा हो। Hindi Holy Bible अपनी थैली में भांति भांति के अर्थात घटती-बढ़ती बटखरे न रखना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘तू अपनी थैली में दो प्रकार के बाट, एक बड़ा तथा दूसरा छोटा, मत रखना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “अपनी थैली में भाँति भाँति के, अर्थात् घटती–बढ़ती बटखरे न रखना। सरल हिन्दी बाइबल तुम अपनी झोली में एक ही माप, भिन्न-भिन्न माप नहीं रखोगे; एक गुरुतर और अन्य लघुतर. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “अपनी थैली में भाँति-भाँति के अर्थात् घटती-बढ़ती बटखरे न रखना। |
खरे तराजू और माप यहोवा से मिलते हैं, उसी ने ये सब थैली के बट्टे रचे हैं। ताकि कोई किसी को छले नहीं।
व्यापारियों, तुम कहते हो, “नवचन्द्र कब बीतेगा, जिससे हम अन्न बेच सकेंगे सब्त कब बीतेगा, जिससे हम अपना गेहूँ बेचने को ला सकेंगे हम कीमतें बढ़ा सकेंगे, बाटों को हलका कर सकेंगे, और हम तराजुओं को ऐसा व्यवस्थित कर लेंगे कि लोगों को ठग सकें।