व्यवस्थाविवरण 25:13 - सरल हिन्दी बाइबल13 तुम अपनी झोली में एक ही माप, भिन्न-भिन्न माप नहीं रखोगे; एक गुरुतर और अन्य लघुतर. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 “लोगों को धोखा देने के लिये जाली बाट न रखो। उन बाटों का उपयोग न करो जो असली वजन से बहुत कम या बहुत ज्यादा हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 अपनी थैली में भांति भांति के अर्थात घटती-बढ़ती बटखरे न रखना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 ‘तू अपनी थैली में दो प्रकार के बाट, एक बड़ा तथा दूसरा छोटा, मत रखना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 “अपनी थैली में भाँति भाँति के, अर्थात् घटती–बढ़ती बटखरे न रखना। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 “अपनी थैली में भाँति-भाँति के अर्थात् घटती-बढ़ती बटखरे न रखना। अध्याय देखें |