हे मेरे स्वामी, मुझ पर जब दु:ख पड़ता है, मैं तेरी शरण में आता हूँ। मैं सारी रात तुझ तक पहुँचने में जुझा हूँ। मेरा मन चैन पाने को नहीं माना।
विलापगीत 3:49 - पवित्र बाइबल मेरे नयन बिना रूके बहते रहेंगे! मैं सदा विलाप करता रहूँगा! Hindi Holy Bible मेरी आंख से लगातार आंसू बहते रहेंगे, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरी आंखों से लगातार, अविराम आंसू बहते रहेंगे पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरी आँख से लगातार आँसू बहते रहेंगे, सरल हिन्दी बाइबल बिना किसी विश्रान्ति मेरा अश्रुपात होता रहेगा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरी आँख से लगातार आँसू बहते रहेंगे, |
हे मेरे स्वामी, मुझ पर जब दु:ख पड़ता है, मैं तेरी शरण में आता हूँ। मैं सारी रात तुझ तक पहुँचने में जुझा हूँ। मेरा मन चैन पाने को नहीं माना।
“यिर्मयाह, यह सन्देश यहूदा के लोगों को दो: ‘मेरी आँखें आँसुओं से भरी हैं। मैं बिना रूके रात—दिन रोऊँगा। मैं अपनी कुमारी पुत्री के लिये रोऊँगा। मैं अपने लोगों के लिए रोऊँगा। क्यों क्योंकि किसी ने उन पर प्रहार किया और उन्हें कुचल डाला। वे बुरी तरह घायल किये गए हैं।
“इन सभी बातों को लेकर मैं चिल्लाई। मेरे नयन जल में डूब गये। मेरे पास कोई नहीं मुझे चैन देने। मेरे पास कोई नहीं जो मुझे थोड़ी सी शांति दे। मेरे संताने ऐसी बनी जैसे उजाड़ होता है। वे ऐसे इसलिये हुआ कि शत्रु जीत गया था।”
हे यरूशलेम की पुत्री परकोटे, तू अपने मन से यहोवा की टेर लगा! आँसुओं को नदी सा बहने दे! रात—दिन अपने आँसुओं को गिरने दे! तू उनको रोक मत! तू अपनी आँखों को थमने मत दे!