ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 19:35 - पवित्र बाइबल

“तम्हें न्याय करते समय लोगों के प्रति ईमानदार होना चाहिए। तुम्हें चीज़ों के नापने और तौलने में ईमानदार होना चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तुम न्याय में, और परिमाण में, और तौल में, और नाप में कुटिलता न करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘तुम न्‍याय, पाप, तौल और मात्रा में अन्‍याय मत करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“तुम न्याय में, और परिमाण में, और तौल में, और नाप में कुटिलता न करना।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

“तुम न्याय करने में, तौलने में, और नापने में कुटिलता न करना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“ ‘तुम न्याय करने, नापतोल तथा मात्रा में अन्याय न करना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“तुम न्याय में, और परिमाण में, और तौल में, और नाप में, कुटिलता न करना।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 19:35
12 क्रॉस रेफरेंस  

मन्दिर में विशेष रोटी को मेज पर रखने का उत्तरदायित्व उनका ही था। वे आटा, अन्नबलि और अखमीरी रोटी के लिये भी उत्तरदायी थे। वे पकाने की कढ़ाईयों और मिश्रित भेंटों के लिये भी उत्तरदायी थे। वे सारा नाप तौल का काम करते थे।


यहोवा छल के तराजू से घृणा करता है, किन्तु उसका आनन्द सही नाप—तौल है।


खरे तराजू और माप यहोवा से मिलते हैं, उसी ने ये सब थैली के बट्टे रचे हैं। ताकि कोई किसी को छले नहीं।


इन दोनों से, खोटे बाटों और खोटी नापों से यहोवा घृणा करता है।


“लोगों को ठगना बन्द करो। सही बाटों और मापों का उपयोग करो।


“तुम्हें न्याय करने मै ईमानदार होना चाहिए। न तो तुम्हें ग़रीब के साथ विशेष पक्षपात करना चाहिए और न ही बड़े एवं धनी लोगों के प्रति कोई आदर दिखाना चाहिए। तुम्हें अपने पड़ोसी के साथ न्याय करते समय ईमानदार होना चाहिए।


जो यहोवा कहता है, उस पर तुम कान दो। “तुम पहाड़ों के सामने खड़े हो जाओ और फिर उनको कथा का अपना पक्ष सुनाओ, पहाड़ों को तुम अपनी कहानी सुनाओ।


क्योंकि तुम्हारा न्याय उसी फैसले के आधार पर होगा, जो फैसला तुमने दूसरों का न्याय करते हुए दिया था। और परमेश्वर तुम्हें उसी नाप से नापेगा जिससे तुमने दूसरों को नापा है।


“लोगों को धोखा देने के लिये जाली बाट न रखो। उन बाटों का उपयोग न करो जो असली वजन से बहुत कम या बहुत ज्यादा हो।


तुम्हें उन बाटों और मापों का उपयोग करना चाहिए जो सही और ईमानदारी के परिचायक हैं। तुम उस देश में लम्बी आयु वाले होगे जिसे यहोवा, तुम्हारा परमेश्वर तुमको दे रहा है।