उन्होंने पूछा, “यहूदियों का नवजात राजा कहाँ है? हमने उसके सितारे को, आकाश में देखा है। इसलिए हम पूछ रहे हैं। हम उसकी आराधना करने आये हैं।”
लूका 23:38 - पवित्र बाइबल (उसके ऊपर यह सूचना अंकित कर दी गई थी, “यह यहूदियों का राजा है।”) Hindi Holy Bible और उसके ऊपर एक पत्र भी लगा था, कि यह यहूदियों का राजा है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु के क्रूस के ऊपर भी लिखा हुआ था, “यह यहूदियों का राजा है।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और उसके ऊपर एक दोष–पत्र भी लगा था : “यह यहूदियों का राजा है।” नवीन हिंदी बाइबल और उसके ऊपर यह दोषपत्र भी लगा था : “यह यहूदियों का राजा है।” सरल हिन्दी बाइबल क्रूस पर उनके सिर के ऊपर सूचना पत्र के रूप में यह लिखा था: यही वह यहूदियों का राजा है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उसके ऊपर एक दोषपत्र भी लगा था: “यह यहूदियों का राजा है।” |
उन्होंने पूछा, “यहूदियों का नवजात राजा कहाँ है? हमने उसके सितारे को, आकाश में देखा है। इसलिए हम पूछ रहे हैं। हम उसकी आराधना करने आये हैं।”
इसी बीच यीशु राज्यपाल के सामने पेश हुआ। राज्यपाल ने उससे पूछा, “क्या तू यहूदियों का राजा है?” यीशु ने कहा, “हाँ, मैं हूँ।”
अब इस ‘मसीह’ और ‘इस्राएल के राजा को’ क्रूस पर से नीचे तो उतरने दे ताकि हम यह देख कर उसमें विश्वास कर सकें।” उन दोनों ने भी, जो उसके साथ क्रूस पर चढ़ाये गये थे, उसका अपमान किया।
इस पर पिलातुस ने यीशु से पूछा, “क्या तू यहूदियों का राजा है?” यीशु ने उसे उत्तर दिया, “तू ही तो कह रहा है, मैं वही हूँ।”