ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 21:24 - पवित्र बाइबल

अय्यालोन और गत्रिम्मोन दिये। सब मिलाकर ये चार नगर और उनके सारे खेत उनके जानवरों के लिये थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अय्यालोन, और गत्रिम्मोन; ये चार नगर दिए गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अय्‍यालोन और गत-रिम्‍मोन; चरागाह-भूमि सहित कुल चार नगर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अय्यालोन, और गत्रिम्मोन; ये चार नगर दिए गए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अय्जालोन गथ-रिम्मोन; उनके चराइयों के साथ चार नगर दिये.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अय्यालोन, और गत्रिम्मोन; ये चार नगर दिए गए।

अध्याय देखें



यहोशू 21:24
6 क्रॉस रेफरेंस  

अय्यालोन, और गत्रिम्मोन भी प्राप्त किये। उन्हों ने उन नगरों के साथ के खेत भी पाये। वे नगर एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश में थे


उस दिन यहोवा ने इस्राएलियों द्वारा एमोरी लोगों को पराजित होने दिया और उस दिन यहोशू इस्राएल के सभी लोगों के सामने खड़ा हुआ और उसने यहोवा से कहाः “हे सूर्य, गिबोन के आसमान में खड़े रह और हट नहीं। हे चन्द्र तू अय्यालोन की घाटी के ऊपर आसमान में खड़े रह और हट नहीं।”


शालब्बीन, अय्यालोन, यितला,


यहूद, बेनेबराक, गत्रिम्मोन,


दान के परिवार समूह ने उन्हें एलतके, गिब्बतोन,


मनश्शे के आधे परिवार समूह ने उन्हें तानाक और गत्रिम्मोन दिये। उन्हें वे सारे खेत भी दिये गए जो इन दोनों नगरों के चारों ओर थे।