यहोशू 19:42 - पवित्र बाइबल42 शालब्बीन, अय्यालोन, यितला, अध्याय देखेंHindi Holy Bible42 शालब्बीन, अय्यालोन, यितला, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)42 शअलब्बीन, अय्यालोन, यित्लाह, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)42 शालब्बीन, अय्यालोन, यितला, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल42 शअलब्बीन, अय्जालोन, यिथला, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201942 शालब्बीन, अय्यालोन, यितला, अध्याय देखें |
शाऊल ने गधों की खोज आरम्भ की। शाऊल एप्रैम की पहाड़ियों में होकर घूमा। तब शाऊल शलीशा के चारों ओर के क्षेत्र में घूमा। किन्तु शाऊल और उसका सेवक, कीश के गधों को नहीं पा सके। इसलिए शाऊल और सेवक शालीम के चारों ओर के क्षेत्र में गये। किन्तु गधे वहाँ नहीं मिले। इसलिए शाऊल ने बिन्यामीन के प्रदेश में होकर यात्रा की। किन्तु वह और उसका सेवक गधों को तब भी न पा सके।