मरकुस 3:19 - पवित्र बाइबल तथा यहूदा इस्करियोती (जिसने आगे चल कर यीशु को धोखे से पकड़वाया था)। Hindi Holy Bible और यहूदा इस्करियोती, जिस ने उसे पकड़वा भी दिया॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और यूदस इस्करियोती को, जिसने येशु को पकड़वाया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और यहूदा इस्करियोती जिसने उसे पकड़वा भी दिया। नवीन हिंदी बाइबल और यहूदा इस्करियोती जिसने उसको पकड़वा भी दिया। सरल हिन्दी बाइबल तथा कारियोतवासी यहूदाह, जिसने मसीह येशु के साथ धोखा किया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यहूदा इस्करियोती, जिसने उसे पकड़वा भी दिया। |
यीशु जब बोल ही रहा था, यहूदा जो बारह शिष्यों में से एक था, आया। उसके साथ तलवारों और लाठियों से लैस प्रमुख याजकों और यहूदी नेताओं की भेजी एक बड़ी भीड़ भी थी।
अंद्रियास, फिलिप्पुस, बरतुलमै, मत्ती, थोमा, हलफई का पुत्र याकूब, तद्दी और शमौन जिलौती या कनानी
तब वे सब घर चले गये। जहाँ एक बार फिर इतनी बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गयी कि यीशु और उसके शिष्य खाना तक नहीं खा सके।
फिर वे कफ़रनहूम आये। यीशु जब घर में था, उसने उनसे पूछा, “रास्ते में तूम किस बात पर सोच विचार कर रहे थे?”
शाम का खाना चल रहा था। शैतान अब तक शमौन इस्करियोती के पुत्र यहूदा के मन में यह डाल चुका था कि वह यीशु को धोखे से पकड़वाएगा।
किन्तु तुममें कुछ ऐसे भी हैं जो विश्वास नहीं करते।” (यीशु शुरू से ही जानता था कि वे कौन हैं जो विश्वासी नहीं हैं और वह कौन है जो उसे धोखा देगा।)
वह शमौन इस्करियोती के बेटे यहूदा के बारे में बात कर रहा था क्योंकि वह यीशु के खिलाफ़ होकर उसे धोखा देने वाला था। यद्यपि वह भी उन बारह शिष्यों में से ही एक था।