ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मरकुस 1:28 - पवित्र बाइबल

इस तरह गलील और उसके आसपास हर कहीं यीशु का नाम जल्दी ही फैल गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सो उसका नाम तुरन्त गलील के आस पास के सारे देश में हर जगह फैल गया॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

येशु की चर्चा शीघ्र ही गलील प्रदेश के कोने-कोने में फैल गयी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उसका नाम तुरन्त गलील के आसपास के सारे प्रदेश में फैल गया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर उसकी चर्चा गलील के आस-पास सभी क्षेत्रों में चारों ओर तुरंत फैल गई।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तेजी से उनकी ख्याति गलील प्रदेश के आस-पास सब जगह फैल गई.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसका नाम तुरन्त गलील के आस-पास के सारे प्रदेश में फैल गया।

अध्याय देखें



मरकुस 1:28
10 क्रॉस रेफरेंस  

तब इस्राएल का शासक खड़ा होगा और भेड़ों के झुण्ड को चरायेगा। यहोवा की शक्ति से वह उनको राह दिखायेगा। वह यहोवा परमेश्वर के अदभुत नाम की शक्ति से उनको राहें दिखायेगा। वहाँ शान्ति होगी, क्योंकि ऐसे उस समय में उसकी महिमा धरती के छोरों तक पहुँच जायेगी।


समस्त सीरिया देश में उसका समाचार फैल गया। इसलिये लोग ऐसे सभी व्यक्तियों को जो संतापी थे, या तरह तरह की बीमारियों और वेदनाओं से पीड़ित थे, जिन पर दुष्टात्माएँ सवार थीं, जिन्हें मिर्गी आती थी और जो लकवे के मारे थे, उसके पास लाने लगे। यीशु ने उन्हें चंगा किया।


इसका समाचार उस सारे क्षेत्र में फैल गया।


किन्तु उन्होंने वहाँ से जाकर इस समाचार को उस क्षेत्र में चारों ओर फैला दिया।


हर व्यक्ति चकित हो उठा। इतना चकित, कि सब आपस में एक दूसरे से पूछने लगे, “यह क्या है? अधिकार के साथ दिया गया एक नया उपदेश! यह दुष्टात्माओं को भी आज्ञा देता है और वे उसे मानती हैं।”


फिर वे आराधनालय से निकल कर याकूब और यूहन्ना के साथ सीधे शमौन और अन्द्रियास के घर पहुँचे।


परन्तु वह बाहर जाकर खुले तौर पर इस बारे में लोगों से बातचीत करके इसका प्रचार करने लगा। इससे यीशु फिर कभी नगर में खुले तौर पर नहीं जा सका। वह एकांत स्थानों में रहने लगा किन्तु लोग हर कहीं से उसके पास आते रहे।


तो यशायाह नबी की पुस्तक उसे दी गयी। उसने जब पुस्तक खोली तो उसे वह स्थान मिला जहाँ लिखा था:


उस क्षेत्र में आस-पास हर कहीं उसके बारे में समाचार फैलने लगे।


यीशु का यह समाचार यहूदिया और आसपास के गाँवों में सब कहीं फैल गया।