यद्दपि मैंने एप्रैम के हेतु दस हजार नियम लिख दिये थे, किन्तु उसने सोचा था कि वे नियम जैसे किसी अजनबी के लिये हों।
मत्ती 22:36 - पवित्र बाइबल “गुरु, व्यवस्था में सबसे बड़ा आदेश कौन सा है?” Hindi Holy Bible हे गुरू; व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “गुरुवर! व्यवस्था-ग्रन्थ में सब से बड़ी आज्ञा कौन-सी है?” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “हे गुरु, व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है?” नवीन हिंदी बाइबल “हे गुरु, व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है?” सरल हिन्दी बाइबल “गुरुवर, व्यवस्था के अनुसार सबसे बड़ी आज्ञा कौन सी है?” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “हे गुरु, व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है?” |
यद्दपि मैंने एप्रैम के हेतु दस हजार नियम लिख दिये थे, किन्तु उसने सोचा था कि वे नियम जैसे किसी अजनबी के लिये हों।
इस तरह उसे अपने माता पिता का आदर करने की आवश्यकता नहीं। इस प्रकार तुम अपने रीति-रिवाजों के कारण परमेशवर के आदेश को नकारते हो।
यीशु ने उससे कहा, “‘सम्पूर्ण मन से, सम्पूर्ण आत्मा से और सम्पूर्ण बुद्धि से तुझे अपने परमेश्वर प्रभु से प्रेम करना चाहिये।’
“ओ फरीसियों! तुम्हें धिक्कार है क्योंकि तुम अपने पुदीने और सुदाब बूटी और हर किसी जड़ी बूटी का दसवाँ हिस्सा तो अर्पित करते हो किन्तु परमेश्वर के लिये प्रेम और न्याय की उपेक्षा करते हो। किन्तु इन बातों को तुम्हें उन बातों की उपेक्षा किये बिना करना चाहिये था।