Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 22:36 - सरल हिन्दी बाइबल

36 “गुरुवर, व्यवस्था के अनुसार सबसे बड़ी आज्ञा कौन सी है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

36 “गुरु, व्यवस्था में सबसे बड़ा आदेश कौन सा है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

36 हे गुरू; व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

36 “गुरुवर! व्‍यवस्‍था-ग्रन्‍थ में सब से बड़ी आज्ञा कौन-सी है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

36 “हे गुरु, व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

36 “हे गुरु, व्यवस्था में कौन सी आज्ञा बड़ी है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 22:36
8 क्रॉस रेफरेंस  

मैंने उनके लिये अपने कानून से संबंधित बहुत सी बातें लिखी, पर उन्होंने उन बातों को बाहर का समझा.


उसे माता-पिता का सम्मान करना आवश्यक नहीं.’ ऐसा करने के द्वारा अपनी ही परंपराओं को पूरा करने की फिराक में तुम परमेश्वर की आज्ञा को तोड़ते हो.


उनमें से एक व्यवस्थापक ने येशु को परखने की मंशा से उनके सामने यह प्रश्न रखा:


येशु ने उसे उत्तर दिया, “तुम प्रभु, अपने परमेश्वर से, अपने सारे हृदय, अपने सारे प्राण तथा अपनी सारी समझ से प्रेम करो.


“धिक्कार है तुम पर, फ़रीसियो! तुम परमेश्वर को अपने पुदीना, ब्राम्ही तथा अन्य हर एक साग-पात का दसवां अंश तो देते हो किंतु मनुष्यों के प्रति न्याय और परमेश्वर के प्रति प्रेम की उपेक्षा करते हो. ये ही वे चीज़ें हैं, जिनको पूरा करना आवश्यक है—अन्यों की उपेक्षा किए बिना.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों