भजन संहिता 83:17 - पवित्र बाइबल हे परमेश्वर, उन लोगों को भयभीत कर दे और सदा के लिये अपमानित करके उन्हें नष्ट कर दे। Hindi Holy Bible ये सदा के लिये लज्जित और घबराए रहें इनके मुंह काले हों, और इनका नाश हो जाए, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सदा-सर्वदा के लिए उन्हें लज्जित और भयभीत कर दे, वे अपमानित होकर मर-मिटें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ये सदा के लिये लज्जित और घबराए रहें, इनके मुँह काले हों, और इनका नाश हो जाए, नवीन हिंदी बाइबल वे सदा के लिए लज्जित और भयभीत रहें, और अपमानित होकर नष्ट हो जाएँ, सरल हिन्दी बाइबल वे सदा के लिए लज्जित तथा भयभीत हो जाएं; अपमान में ही उनकी मृत्यु हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ये सदा के लिये लज्जित और घबराए रहें, इनके मुँह काले हों, और इनका नाश हो जाए, |
मैं आशा करता हूँ कि मेरे शत्रु निराश और लज्जित होंगे। वे जन प्रसन्न थे जब मेरे साथ बुरी बातें घट रही थीं। वे सोचा करते कि वे मुझसे श्रेष्ठ हैं! सो ऐसे लोगों को लाज में डूबने दे।
कुछ लोग मुझे मारने पीछे पड़े हैं। उन्हें निराश और लज्जित कर। उनको मोड़ दे और उन्हें भगा दे। मुझे क्षति पहुँचाने का कुचक्र जो रचा रहे हैं उन्हें असमंजस में डाल दे।