परमेश्वर धरती पर सब कहीं मेघों को रचता है। परमेश्वर बिजली और वर्षा को रचता है। परमेश्वर हवा को रचता है।
भजन संहिता 78:26 - पवित्र बाइबल फिर परमेश्वर ने पूर्व से तीव्र पवन चलाई और उन पर बटेरे वर्षा जैसे गिरने लगी। Hindi Holy Bible उसने आकाश में पुरवाई को चलाया, और अपनी शक्ति से दक्खिनी बहाई; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसने आकाश में पुरवइया बहाई, और अपनी शक्ति से दक्खिनी वायु हांकी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसने आकाश में पुरवाई को चलाया, और अपनी शक्ति से दक्खिनी बहाई; नवीन हिंदी बाइबल उसने आकाश में पूर्वी हवा चलाई, और अपने सामर्थ्य से दक्षिणी हवा बहाई। सरल हिन्दी बाइबल स्वर्ग से उन्होंने पूर्वी हवा प्रवाहित की, अपने सामर्थ्य में उन्होंने दक्षिणी हवा भी प्रवाहित की. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसने आकाश में पुरवाई को चलाया, और अपनी शक्ति से दक्षिणी बहाई; |
परमेश्वर धरती पर सब कहीं मेघों को रचता है। परमेश्वर बिजली और वर्षा को रचता है। परमेश्वर हवा को रचता है।
फिर परमेश्वर दूसरी आज्ञा देता है, और गर्म हवाएँ फिर बहने लग जाती हैं। बर्फ पिघलने लगती, और जल बहने लग जाता है।
मूसा ने अपनी लाठी को मिस्र देश के ऊपर उठाया और यहोवा ने पूर्व से प्रवल आँधी उठाई। आँधी उस पूरे दिन और रात चलती रही। जब सवेरा हुआ, आँधी ने मिस्र देश में टिड्डियों को ला दिया था।
तब यहोवा ने समुद्र की ओर से भारी आंधी चलाई। आंधी ने उस क्षेत्र में बटेरों को पहुँचाया। बटेरें डेरों के चारों ओर उड़ने लगीं। वहाँ इतनी बटेरें थीं कि भूमि ढक गई। भूमि पर बटेरों की तीन फीट ऊँची परत जम गई थी। कोई व्यक्ति एक दिन में जितनी दूर जा सकता था उतनी दूर तक चारों ओर बटेरें थीं।
लोगों ने माँस खाना आरम्भ किया किन्तु यहोवा बहुत क्रोधित हुआ। जब माँस उनके मुँह में था और लोग जब तक इसको खाना खत्म करें इसके पहले ही, यहोवा ने एक बीमारी लोगों में फैला दी।