Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 147:18 - पवित्र बाइबल

18 फिर परमेश्वर दूसरी आज्ञा देता है, और गर्म हवाएँ फिर बहने लग जाती हैं। बर्फ पिघलने लगती, और जल बहने लग जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 वह आज्ञा देकर उन्हें गलाता है; वह वायु बहाता है, तब जल बहने लगता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 वह अपना वचन भेजकर उसे पिघलाता है; वह अपना पवन बहाता और जल बहने लगता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 वह आज्ञा देकर उन्हें गलाता है; वह वायु बहाता है, तब जल बहने लगता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 वह अपना वचन भेजकर उन्हें गलाता है; वह हवा चलाता है, और जल बहने लगता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 वह अपना आदेश भेजकर उसे पिघला देते हैं; वह हवा और जल में प्रवाह उत्पन्‍न करते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 147:18
7 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्वर धरती को आदेश देता है, और वह तत्काल पालन करती है।


क्योंकि परमेश्वर को केवल बात भर कहनी है, और वह बात तुरंत घट जाती है। यदि वह किसी को रुकने का आदेश दे, तो वह तुरंत थम दाती है।


परमेश्वर का श्वास बर्फ को रचता है, और सागरों को जमा देता है।


परमेश्वर ने आदेश दिया और लोगों को चँगा किया। इस प्रकार वे व्यक्ति कब्रों से बचाये गये।


किन्तु अय्यूब, तुम ये बातें नहीं जानते। तुम बस इतना जानते है कि तुमको पसीना आता है और तेरे वस्त्र तुझ से चिपके रहते हैं, और सब कुछ शान्त व स्थिर रहता है, जब दक्षिण से गर्म हवा आती है।


फिर परमेश्वर ने पूर्व से तीव्र पवन चलाई और उन पर बटेरे वर्षा जैसे गिरने लगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों