भजन संहिता 37:16 - पवित्र बाइबल थोड़े से भले लोग, दुर्जनों की भीड़ से भी उत्तम है। Hindi Holy Bible धर्मी का थोड़ा से माल दुष्टों के बहुत से धन से उत्तम है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) समस्त दुर्जनों की समृद्धि से धार्मिक मनुष्य का अल्पांश श्रेष्ठ है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) धर्मी का थोड़ा सा धन दुष्टों के बहुत से धन से उत्तम है। नवीन हिंदी बाइबल धर्मी का थोड़ा सा धन दुष्टों के बहुत धन से उत्तम है। सरल हिन्दी बाइबल दुष्ट की विपुल संपत्ति की अपेक्षा धर्मी की सीमित राशि ही कहीं उत्तम है; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 धर्मी का थोड़ा सा धन दुष्टों के बहुत से धन से उत्तम है। |
कहीं ऐसा न हो जाये बहुत कुछ पा करके मैं तुझको त्याग दूँ; और कहने लगूँ “कौन परमेश्वर है” और यदि निर्धन बनूँ और चोरी करूँ, और इस प्रकार मैं अपने परमेश्वर के नाम को लजाऊँ।
यदि कोई व्यक्ति परमेश्वर को प्रसन्न करता है तो परमेश्वर उसे बुद्धि, ज्ञान और आनन्द प्रदान करता है। किन्तु वह व्यक्ति जो उसे अप्रसन्न करता है, वह तो बस वस्तुओं के संचय और उन्हें ढोने का ही काम करता रहेगा। परमेश्वर बुरे व्यक्तियों से लेकर अच्छे व्यक्तियों को देता रहता है। इस प्रकार यह समग्र कर्म व्यर्थ है। यह वैसा ही है जैसे वायु को पकड़ने का प्रयत्न करना।
जो कुछ मुठ्ठी भर तुम्हारे पास है उसमें संतुष्ट रहना अच्छा है बजाय इसके कि अधिकाधिक पाने की ललक में जूझते हुए वायु के पीछे दौड़ा जाता रहे।