Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 37:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 समस्‍त दुर्जनों की समृद्धि से धार्मिक मनुष्‍य का अल्‍पांश श्रेष्‍ठ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 थोड़े से भले लोग, दुर्जनों की भीड़ से भी उत्तम है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 धर्मी का थोड़ा से माल दुष्टों के बहुत से धन से उत्तम है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 धर्मी का थोड़ा सा धन दुष्‍टों के बहुत से धन से उत्तम है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

16 धर्मी का थोड़ा सा धन दुष्‍टों के बहुत धन से उत्तम है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 दुष्ट की विपुल संपत्ति की अपेक्षा धर्मी की सीमित राशि ही कहीं उत्तम है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 37:16
9 क्रॉस रेफरेंस  

धार्मिक मनुष्‍य के पास अपनी भूख तृप्‍त करने के लिए पर्याप्‍त भोजन रहता है; किन्‍तु दुर्जन को कभी पेट-भर भोजन नहीं मिलता।


अन्‍याय से कमाए गए अपार धन से, धर्म से कमाया गया थोड़ा धन श्रेष्‍ठ है!


प्रभु का श्राप दुर्जन के घर पर पड़ता है; पर प्रभु धार्मिक व्यक्‍ति के निवास-स्‍थान पर आशिष की वर्षा करता है।


अन्‍यथा मैं भरपेट खाने पर तेरी महिमा से इन्‍कार कर दूंगा, और गर्व से कहूंगा, ‘प्रभु है कौन?’ अथवा गरीब होने पर मैं चोरी करने लगूंगा; और यों तेरे पवित्र नाम को कलंकित करूंगा।


जिस मनुष्‍य से परमेश्‍वर प्रसन्न होता है वह उसी को बुद्धि, ज्ञान और आनन्‍द प्रदान करता है। पापी मनुष्‍य से परमेश्‍वर कठोर परिश्रम कराता है। पापी मनुष्‍य परमेश्‍वर के प्रिय व्यक्‍ति के लिए धन एकत्र करता और उसको संचित करता है। अत: यह भी व्‍यर्थ है, यह मानो हवा को पकड़ना है।


मुट्ठी भर मन का चैन दो मुट्ठी परिश्रम से श्रेष्‍ठ है, जो मानो हवा को पकड़ना है।


हमारा प्रतिदिन का भोजन आज हमें दे।


वैसे भक्‍ति है भी महान लाभ का साधन, यदि वह संतोष से युक्‍त हो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों