ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 149:8 - पवित्र बाइबल

परमेश्वर के भक्त उन शासकों और उन प्रमुखों को जंजीरो से बांधे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उनके राजाओं को सांकलों से, और उनके प्रतिष्ठित पुरूषों को लोहे की बेड़ियों से जकड़ रखें,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वे उनके राजाओं को जंजीरों से और उनके सामंतों को लौह-बेड़ियों से बांध सकें,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उनके राजाओं को साँकलों से, और उनके प्रतिष्‍ठित पुरुषों को लोहे की बेड़ियों से जकड़ रखें,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

और उनके राजाओं को ज़ंजीरों से और उनके प्रतिष्‍ठित पुरुषों को लोहे की बेड़ियों से जकड़कर रखें,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कि उनके राजा बेड़ियों में बंदी बनाए जाएं और उनके अधिकारी लोहे की जंजीरों में,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उनके राजाओं को जंजीरों से, और उनके प्रतिष्ठित पुरुषों को लोहे की बेड़ियों से जकड़ रखें,

अध्याय देखें



भजन संहिता 149:8
4 क्रॉस रेफरेंस  

किन्तु यदि लोग दण्ड पाते हों और बेड़ियों में जकड़े हों। यदि वे पीड़ा भुगत रहे हों और संकट में हो।


इस्राएल के लोगों ने उस प्रदेश के राजाओं को भी हराया, जो यरदन नदी के पश्चिम में था। यहोशू लोगों को इस प्रदेश में ले गया। यहोशू ने लोगों को यह प्रदेश दिया और इसे बारह परिवार समूहों में बाँटा। यह वह देश था जिसे उन्हें देने के लिये यहोवा ने वचन दिया था। यह प्रदेश लबानोन की घाटी में बालगात और सेईर के निकट हालाक पर्वत के बीच था।