ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 134:2 - पवित्र बाइबल

सेवकों, अपने हाथ उठाओ और यहोवा को धन्य कहो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अपने हाथ पवित्र स्थान में उठा कर, यहोवा को धन्य कहो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पवित्र स्‍थान की ओर अपने हाथ उठाओ, और प्रभु को धन्‍य कहो!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अपने हाथ पवित्रस्थान में उठाकर, यहोवा को धन्य कहो।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

अपने हाथ पवित्रस्थान की ओर उठाकर यहोवा को धन्य कहो।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

पवित्र स्थान में अपने हाथ ऊंचे उठाओ, और याहवेह का स्तवन करो.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अपने हाथ पवित्रस्थान में उठाकर, यहोवा को धन्य कहो।

अध्याय देखें



भजन संहिता 134:2
10 क्रॉस रेफरेंस  

एज्रा ने महान परमेश्वर यहोवा की स्तुति की और सभी लोगों ने अपने हाथ ऊपर उठाते हुए एक स्वर में कहा, “आमीन! आमीन!” और फिर सभी लोगों ने अपने सिर नीचे झुका दिये और धरती पर दण्डवत करते हुए यहोवा की उपासना की।


हे यहोवा, मेरी विनती तेरे लिये जलती धूप के उपहार सी हो मेरी विनती तेरे लिये दी गयी साँझ कि बलि सी हो।


हे यहोवा, मैं हाथ धोकर तेरी वेदी पर आता हूँ।


हे यहोवा, तेरे पवित्र तम्बू की ओर मैं अपने हाथ उठाकर प्रार्थना करता हूँ। जब मैं तुझे पुकारुँ, तू मेरी सुन और तू मुझ पर अपनी करुणा दिखा।


हाँ, तेरे मन्दिर में मैंने तेरे दर्शन किये। तेरी शक्ति और तेरी महिमा देख ली है।


हाँ, मैं निज जीवन में तेरे गुण गाऊँगा। मैं हाथ उपर उठाकर तेरे नाम पर तेरी प्रार्थना करूँगा।


मैं तृप्त होऊँगा मानों मैंने उत्तम पदार्थ खा लिए हों। मेरे होंठ तेरे गुण सदैव गायेंगे।


जाग उठ! रात में विलाप कर! रात के हर पहर के शुरु में विलाप कर! आँसुओ में अपना मन बाहर निकाल दे जैसा वह पानी हो! अपना मन यहोवा के सामने निकाल रख! यहोवा की प्रार्थना में अपने हाथ ऊपर उठा। उससे अपनी संतानों का जीवन माँग। उससे तू उन सन्तानों का जीवन माँग ले जो भूख से बेहोश हो रहें है। वे नगर के हर कूँचे गली में बेहोश पड़ी है।


आओ, स्वर्ग के परमेश्वर के लिये हम हाथ उठायें और अपना मन ऊँचा करें।


इसलिए मेरी इच्छा है कि हर कहीं सब पुरुष पवित्र हाथों को उपर उठाकर परमेश्वर के प्रति समर्पित हो बिना किसी क्रोध अथवा मन-मुटाव के प्रार्थना करें।