एज्रा ने महान परमेश्वर यहोवा की स्तुति की और सभी लोगों ने अपने हाथ ऊपर उठाते हुए एक स्वर में कहा, “आमीन! आमीन!” और फिर सभी लोगों ने अपने सिर नीचे झुका दिये और धरती पर दण्डवत करते हुए यहोवा की उपासना की।
भजन संहिता 134:2 - पवित्र बाइबल सेवकों, अपने हाथ उठाओ और यहोवा को धन्य कहो। Hindi Holy Bible अपने हाथ पवित्र स्थान में उठा कर, यहोवा को धन्य कहो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पवित्र स्थान की ओर अपने हाथ उठाओ, और प्रभु को धन्य कहो! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अपने हाथ पवित्रस्थान में उठाकर, यहोवा को धन्य कहो। नवीन हिंदी बाइबल अपने हाथ पवित्रस्थान की ओर उठाकर यहोवा को धन्य कहो। सरल हिन्दी बाइबल पवित्र स्थान में अपने हाथ ऊंचे उठाओ, और याहवेह का स्तवन करो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अपने हाथ पवित्रस्थान में उठाकर, यहोवा को धन्य कहो। |
एज्रा ने महान परमेश्वर यहोवा की स्तुति की और सभी लोगों ने अपने हाथ ऊपर उठाते हुए एक स्वर में कहा, “आमीन! आमीन!” और फिर सभी लोगों ने अपने सिर नीचे झुका दिये और धरती पर दण्डवत करते हुए यहोवा की उपासना की।
हे यहोवा, मेरी विनती तेरे लिये जलती धूप के उपहार सी हो मेरी विनती तेरे लिये दी गयी साँझ कि बलि सी हो।
हे यहोवा, तेरे पवित्र तम्बू की ओर मैं अपने हाथ उठाकर प्रार्थना करता हूँ। जब मैं तुझे पुकारुँ, तू मेरी सुन और तू मुझ पर अपनी करुणा दिखा।
हाँ, मैं निज जीवन में तेरे गुण गाऊँगा। मैं हाथ उपर उठाकर तेरे नाम पर तेरी प्रार्थना करूँगा।
जाग उठ! रात में विलाप कर! रात के हर पहर के शुरु में विलाप कर! आँसुओ में अपना मन बाहर निकाल दे जैसा वह पानी हो! अपना मन यहोवा के सामने निकाल रख! यहोवा की प्रार्थना में अपने हाथ ऊपर उठा। उससे अपनी संतानों का जीवन माँग। उससे तू उन सन्तानों का जीवन माँग ले जो भूख से बेहोश हो रहें है। वे नगर के हर कूँचे गली में बेहोश पड़ी है।
इसलिए मेरी इच्छा है कि हर कहीं सब पुरुष पवित्र हाथों को उपर उठाकर परमेश्वर के प्रति समर्पित हो बिना किसी क्रोध अथवा मन-मुटाव के प्रार्थना करें।