विलापगीत 3:41 - पवित्र बाइबल41 आओ, स्वर्ग के परमेश्वर के लिये हम हाथ उठायें और अपना मन ऊँचा करें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible41 हम स्वर्गवासी परमेश्वर की ओर मन लगाएं और हाथ फैलाएं और कहें: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)41 आओ, हम स्वर्ग में विराजमान परमेश्वर की ओर अपने हृदय और हाथ उठाएँ और यह कहें : अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)41 हम स्वर्गवासी परमेश्वर की ओर मन लगाएँ और हाथ फैलाएँ और कहें : अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल41 आइए हम अपने हृदय एवं अपनी बांहें परमेश्वर की ओर उन्मुख करें तथा अपने हाथ स्वर्गिक परमेश्वर की ओर उठाएं: अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201941 हम स्वर्ग में वास करनेवाले परमेश्वर की ओर मन लगाएँ और हाथ फैलाएँ और कहें: अध्याय देखें |
वह जो ऊँचा है और जिसको ऊपर उठाया गया है, वह जो अमर है, वह जिसका नाम पवित्र है, वह यह कहता है, “एक ऊँचे और पवित्र स्थान पर रहा करता हूँ, किन्तु मैं उन लोगों के बीच भी रहता हूँ जो दु:खी और विनम्र हैं। ऐसे उन लोगों को मैं नया जीवन दूँगा जो मन से विनम्र हैं। ऐसे उन लोगों को मैं नया जीवन दूँगा जो मन से विनम्र हैं। ऐसे उन लोगों को मैं नया जीवन दूँगा जो हृदय से दु:खी हैं।