यहोयादा का पुत्र बनायाह करेतियों और पलेतियों का शासक था, और दाऊद के पुत्र महत्वपूर्ण प्रमुख थे।
भजन संहिता 122:5 - पवित्र बाइबल यही वह स्थान है जहाँ दाऊद के घराने के राजाओं ने अपने सिंहासन स्थापित किये। उन्होंने अपना सिंहासन लोगों का न्याय करने के लिये स्थापित किया। Hindi Holy Bible वहां तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये धरे हुए हैं॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वहां न्याय के लिए सिंहासन, दाऊद के वंश के सिंहासन स्थित हैं! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वहाँ तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये रखे हुए हैं। नवीन हिंदी बाइबल वहाँ न्याय के सिंहासन स्थापित हैं जो दाऊद के घराने के हैं। सरल हिन्दी बाइबल यहीं न्याय-सिंहासन स्थापित हैं, दावीद के वंश के सिंहासन. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वहाँ तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये रखे हुए हैं। |
यहोयादा का पुत्र बनायाह करेतियों और पलेतियों का शासक था, और दाऊद के पुत्र महत्वपूर्ण प्रमुख थे।
सुलैमान ने एक सिंहासन कक्ष बनाया जहाँ वह लोगों का न्याय करता था। वह इसे “न्याय महाकक्ष” कहता था। कक्ष फर्श से लेकर छत तक देवदारू से मढ़ा था।
रहूबियाम ने अपने भाईयों में अबिय्याह को प्रमुख चुना। रहूबियाम ने यह इसलिये किया कि उसने अबिय्याह को राजा बनाने की योजना बनाई।
और यहोशापात ने यरूशलेम में, लेवीवंशियों, याजकों और इस्राएल के परिवार प्रमुखों को न्यायाधीश चुना। उन लोगों को यहोवा के नियमों का उपयोग यरूशलेम के लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिये करना था।
“और जब राजा शासन करने लगे तो उसे एक पुस्तक में अपने लिए नियमों की नकल कर लेनी चाहिए। उसे याजकों और लेवीवंशियों की पुस्तकों से नकल करनी चाहिए।
“कभी ऐसी समस्या आ सकती है जो तुम्हारे न्यायालयों के लिए निर्णय देने में इतनी कठिन हो कि वे निर्णय ही न दे सकें। यह हत्या का मुकदमा या दो लोगों के बीच का विवाद हो सकता है अथवा यह झगड़ा हो सकता है जिसमें किसी को चोट आई हो। जब इन मुकदमों पर तुम्हारे नगरों में बहस होती है तो तुम्हारे न्यायाधीश सम्भव है, निर्णय न कर सकें कि ठीक क्या है? तब तुम्हें उस विशेष स्थान पर जाना चाहिए जो यहोवा तुम्हारे परमेश्वर द्वारा चुना गया हो।