भजन संहिता 107:29 - पवित्र बाइबल परमेश्वर ने तूफान को रोका और लहरें शांत हो गयी। Hindi Holy Bible वह आंधी को थाम देता है और तरंगें बैठ जाती हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु ने तूफान को शान्त किया, और सागर की लहरें स्थिर हो गई। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह आँधी को शान्त कर देता है और तरंगें बैठ जाती हैं। नवीन हिंदी बाइबल उसने आँधी को शांत किया और समुद्र की लहरें थम गईं। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह ने बवंडर को शांत किया और समुद्र की लहरें स्तब्ध हो गईं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह आँधी को थाम देता है और तरंगें बैठ जाती हैं। |
जिन अद्भुत बातों को परमेश्वर करता है, उनसे धरती का हर व्यक्ति डरता है। परमेश्वर तू ही हर कहीं सूर्य को उगाता और छिपाता है। लोग तेरा गुणगान करते हैं।
तब यीशु ने उनसे कहा, “अरे अल्प विश्वासियों! तुम इतने डरे हुए क्यों हो?” तब उसने खड़े होकर तूफान और झील को डाँटा और चारों तरफ़ शांति छा गयी।