भजन संहिता 107:28 - पवित्र बाइबल28 वे संकट में थे सो उन्होंने सहायता पाने को यहोवा को पुकारा। तब यहोवा ने उनको संकटों से बचा लिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 तब वे संकट में यहोवा की दोहाई देते हैं, और वह उन को सकेती से निकालता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 तब उन्होंने अपने संकट में प्रभु की दुहाई दी, और प्रभु ने विपत्ति से उन्हें बचाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 तब वे संकट में यहोवा की दोहाई देते हैं, और वह उनको सकेती से निकालता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल28 तब उन्होंने संकट के समय यहोवा की दुहाई दी, और उसने उन्हें विपत्ति में से निकाला। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 अपनी विपत्ति की स्थिति में उन्होंने याहवेह को पुकारा, याहवेह ने उन्हें उनकी दुर्दशा से छुड़ा लिया. अध्याय देखें |
सो लोगों ने यहोवा को पुकारते हुए कहा, “हे यहोवा, इस पुरूष को हम इसके उन बुरे कामों के लिए समुद्र में फेंक रहे हैं, जो इसने किये हैं। कृपा कर के, तू हमें किसी निरपराध व्यक्ति का हत्यारा मत कहना। इसके वध के लिये तू हमें मत मार डालना। हम जानते हैं कि तू यहोवा है और तू जैसा चाहेगा, वैसा ही करेगा। किन्तु कृपा करके हम पर दयालु हो।”