गर्मियों में जो उपज को बटोर रखता है, वही पुत्र बुद्धिमान है; किन्तु जो कटनी के समय में सोता है वह पुत्र शर्मनाक होता है।
नीतिवचन 30:25 - पवित्र बाइबल चीटियाँ जिनमें शक्ति नहीं होती है फिर भी वे गर्मी में अपना खाना बटोरती हैं; Hindi Holy Bible च्यूटियां निर्बल जाति तो हैं, परन्तु धूप काल में अपनी भोजन वस्तु बटोरती हैं; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) चींटियां कीड़े-मकोड़ों में निर्बल होती हैं; पर वे वर्ष भर के लिए भोजन ग्रीष्म काल में इकट्ठा कर लेती हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) चींटियाँ निर्बल जाति तो हैं, परन्तु धूपकाल में अपनी भोजनवस्तु बटोरती हैं; नवीन हिंदी बाइबल चींटियाँ तो बलवान प्राणी नहीं हैं, पर वे ग्रीष्मकाल में अपनी भोजन-वस्तुएँ बटोरती हैं। सरल हिन्दी बाइबल चीटियों की गणना सशक्त प्राणियों में नहीं की जाती, फिर भी उनकी भोजन की इच्छा ग्रीष्मकाल में भी समाप्त नहीं होती; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 चींटियाँ निर्बल जाति तो हैं, परन्तु धूपकाल में अपनी भोजनवस्तु बटोरती हैं; |
गर्मियों में जो उपज को बटोर रखता है, वही पुत्र बुद्धिमान है; किन्तु जो कटनी के समय में सोता है वह पुत्र शर्मनाक होता है।