Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 30:24 - पवित्र बाइबल

24 चार जीव धरती के, जो यद्यपि बहुत क्षुद्र हैं किन्तु उनमें अत्याधिक विवेक भरा हुआ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 पृथ्वी पर चार छोटे जन्तु हैं, जो अत्यन्त बुद्धिमान हैं:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 धरती पर ये चार प्राणी छोटे माने जाते हैं, किन्‍तु ये बड़े बुद्धिमान होते हैं:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 पृथ्वी पर चार छोटे जन्तु हैं, जो अत्यन्त बुद्धिमान हैं :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

24 पृथ्वी पर चार जंतु ऐसे हैं जो छोटे हैं, फिर भी अति बुद्धिमान हैं :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 “पृथ्वी पर चार प्राणी ऐसे हैं, जो आकार में तो छोटे हैं, किंतु हैं अत्यंत बुद्धिमान:

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 30:24
4 क्रॉस रेफरेंस  

“चाहे तू पशु से पूछ कर देख, वे तुझे सिखादेंगे, अथवा हवा के पक्षियों से पूछ वे तुझे बता देंगे।


ब्याह किसी ऐसी से जिससे प्रेम नहीं हो; और ऐसी दासी जो स्वामिनी का स्थान ले ले।


चीटियाँ जिनमें शक्ति नहीं होती है फिर भी वे गर्मी में अपना खाना बटोरती हैं;


अरे ओ आलसी, चींटी के पास जा। उसकी कार्य विधि देख और उससे सीख ले।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों