ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 36:17 - पवित्र बाइबल

उन्होंने पहले समूह की अन्तिम कनात के सिरे में पचास लुप्पियाँ बनाई। और दूसरे समूह की अन्तिम कनात के सिरे में पचास।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और जहां दोनों जोड़े गए वहां की छोरों में उसने पचास पचास फलियां लगाईं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसने पहले जुड़े परदे के छोर में पचास फन्‍दे डाले। ऐसे ही दूसरे जुड़े हुए परदे के छोर में पचास फन्‍दे डाले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और जहाँ दोनों जोड़े गए वहाँ की छोरों में उसने पचास पचास फन्दे लगाए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उसने पहले समूह के सब से बाहरवाले परदे की छोर पर पचास छल्ले लगाए, और पचास छल्ले ही दूसरे समूह के सब से पहलेवाले परदे की छोर पर लगाए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

और दोनों अलग-अलग पर्दों की एक-एक किनारी पर पचास-पचास फंदे लगाए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और जहाँ दोनों जोड़े गए वहाँ की छोरों में उसने पचास-पचास फंदे लगाए।

अध्याय देखें



निर्गमन 36:17
4 क्रॉस रेफरेंस  

आखिरी कनात के सिरे के नीचे छल्ले बनाओ। इन छल्लों को बनाने के लिए नीला कपड़ा उपयोग में लाओ। कनातों के दोनों भागों में एक ओर नीचे छल्ले होंगे।


“तम्बू के चारों ओर कनातों की एक दीवार बनाओ। यह तम्बू के लिए एक आँगन बनाएगी। दक्षिण की ओर कनातों की यह दीवार पचास गज लम्बी होनी चाहिए। ये कनातें सन के उत्तम रेशों से बनी होनी चाहिए।


कारीगरों ने पाँच कनातों को एक में सीया, और तब छ: को एक दूसरे में एक साथ सीया।


कारीगरों ने दोनों को एक में मिलाने के लिए पचास काँसे के छल्ले बनाए।