ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 35:18 - पवित्र बाइबल

आँगन और तम्बू के सहारे के लिए उपयोग में आने वाली खूँटियाँ, और खूँटियों से बँधने वाली रस्सियाँ;

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

निवास और आंगन दोनों के खूंटे, और डोरियां;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

निवास-स्‍थान की खूंटियाँ, आंगन के लिए खूंटियाँ और उनकी रस्‍सियाँ;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

निवास और आँगन दोनों के खूँटे, और डोरियाँ;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

निवासस्थान के खूँटे, आँगन के खूँटे, और उनकी रस्सियाँ;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

निवास और आंगन दोनों की खूंटियां तथा रस्सियां;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

निवास और आँगन दोनों के खूँटे, और डोरियाँ;

अध्याय देखें



निर्गमन 35:18
6 क्रॉस रेफरेंस  

सभी उपकरण, तम्बू की खूँटियाँ और तम्बू में लगी हर एक चीज़ काँसे की ही बननी चाहिए। और आँगन के चारों ओर के पर्दो के लिए खूँटियाँ काँसे की ही होनी चाहिए।


आँगन के चारों ओर की कनातें, और उनके खंभे और आधार, और आँगन के प्रवेशद्वार को ढकने वाली कनात;


और विशेष बुने वस्त्र जिन्हें याजक पवित्र स्थानों में पहनेंगे। ये विशेष वस्त्र याजक हारून और उसके पुत्रों के पहनने के लिए हैं वे इन वस्त्रों को तब पहनेंगे जब वे याजक के रूप में सेवा—कार्य करेंगे।”


“अपने तम्बू विस्तृत कर, अपने द्वार पूरे खोल। अपने तम्बू को बढ़ने से मत रोक। अपने रस्सियाँ बढ़ा और खूंटे मजबूत कर।


वे आँगन के पर्दे की देखभाल करते थे। वे आँगन के द्वार के पर्दो की भी देखभाल करते थे। यह आँगन पवित्र तम्बू और वेदी के चारों ओर था। वे रस्सियों और पर्दे के लिए काम में आने वाली हक एक चीज़ की देखभाल करते थे।


उन्हें आँगन के उन पर्दों को, जो पवित्र तम्बू और वेदी के चारों ओर लगे हैं, ले चलना चाहिए। उन्हें आँगन के प्रवेश द्वार का पर्दा भी ले चलना चाहिए। उन्हें सारी रस्सियाँ और पर्दे के साथ उपयोग में आनेवाली सभी चीजें ले चलनी चाहिए। गेर्शोन वंश के लोग उस किसी भी चीज़ के लिए उत्तरदायी होंगे जो इन चीज़ों से की जानी हैं।