सिल्ला ने तूबलकैन को जन्म दिया। तूबलकैन उन लोगों का पिता था जो काँसे और लोहे का काम करते थे। तूबलकैन की बहन का नाम नामा था।
गिनती 31:22 - पवित्र बाइबल किन्तु जो चीज़ें आग में डाली जा सकती हैं उनके बारे में अलग—अलग नियम हैं। तुम्हें सोना, चाँदी, काँसा, लोहा, टिन या सीसे को आग में डालना चाहिए और जब उन्हें पानी से धोओ वे शुद्ध हो जाएंगी। यदि चीज़ें आग में न डाली जा सकें तो तुम्हें उन्हें पानी से धोना चाहिए। Hindi Holy Bible कि सोना, चांदी, पीतल, लोहा, रांगा, और सीसा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम केवल सोना, चांदी, पीतल, लोहा, रांगा और सीसा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सोना, चाँदी, पीतल, लोहा, टीन, और सीसा, सरल हिन्दी बाइबल सिर्फ सोना, चांदी, कांसा, लोहा, रांगा तथा सीसा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सोना, चाँदी, पीतल, लोहा, टीन, और सीसा, |
सिल्ला ने तूबलकैन को जन्म दिया। तूबलकैन उन लोगों का पिता था जो काँसे और लोहे का काम करते थे। तूबलकैन की बहन का नाम नामा था।
तब याजक एलीआज़ार ने सैनिकों से बात की। उसने कहा, “ये नियम वे ही हैं जिन्हें यहोवा ने मूसा को दिए थे। वे नियम युद्ध से लौटने वाले सैनिकों के लिए हैं।
सभी चाँदी, सोने, काँसे तथा लोहे की बनी चीजें यहोवा की हैं। ये चीज़ें यहोवा के खजाने में ही रखी जानी चाहिए।”
इस्राएल के लोगों ने जानवरों और नगर की चीज़ों को अपने पास रखा। यह वही बात थी जिसे करने को यहोवा ने यहोशू को आदेश देते समय, कहा था।