अय्यूब 37:9 - पवित्र बाइबल दक्षिण से तूफान आते हैं, और उत्तर से सर्दी आया करती है। Hindi Holy Bible दक्खिन दिशा से बवण्डर और उतरहिया से जाड़ा आता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दक्षिण दिशा से तूफान आता है, और उत्तर की ओर से शीत ऋतु। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दक्षिण दिशा से बवण्डर और उत्तर दिशा से जाड़ा आता है। सरल हिन्दी बाइबल प्रचंड वृष्टि दक्षिण दिशा से बढ़ती चली आती हैं तथा शीत लहर उत्तर दिशा से. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दक्षिण दिशा से बवण्डर और उत्तर दिशा से जाड़ा आता है। |
“परमेश्वर ने सप्तर्षी, मृगशिरा और कचपचिया तारों को बनाया है। उसने उन ग्रहों को बनाया जो दक्षिण का आकाश पार करते हैं।
हे परमेश्वर, तूने उनके ऊपर अपना घर बनाया, गहरे बादलों को तू अपना रथ बनाता है, और पवन के पंखों पर चढ़ कर आकाश पार करता है।
सागर के मरुप्रदेश के बारे में दु:खद सन्देश। मरुप्रदेश से कुछ आने वाला है। यह नेगव से आती हवा जैसा आ रही है। यह किसी भयानक देश से आ रही है।
यहोवा उसके सामने प्रकट होगा और वह अपने बाण बिजली की तरह चलायेगा। यहोवा, मेरे स्वामी तरही बजाएगा और सेना मरूभूमि के तूफान के समान आगे बढ़ेगी।