Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 37:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 दक्षिण दिशा से बवण्डर और उत्तर दिशा से जाड़ा आता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 दक्षिण से तूफान आते हैं, और उत्तर से सर्दी आया करती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 दक्खिन दिशा से बवण्डर और उतरहिया से जाड़ा आता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 दक्षिण दिशा से तूफान आता है, और उत्तर की ओर से शीत ऋतु।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 प्रचंड वृष्टि दक्षिण दिशा से बढ़ती चली आती हैं तथा शीत लहर उत्तर दिशा से.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 दक्षिण दिशा से बवण्डर और उत्तर दिशा से जाड़ा आता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 37:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहोवा ने अय्यूब को आँधी में से यूँ उत्तर दिया,


वह सप्‍तर्षि, मृगशिरा और कचपचिया और दक्षिण के नक्षत्रों का बनानेवाला है।


जो अपनी अटारियों की कड़ियाँ जल में धरता है, और मेघों को अपना रथ बनाता है, और पवन के पंखों पर चलता है,


वह बर्फ के टुकड़े गिराता है, उसकी की हुई ठण्ड को कौन सह सकता है?


जैसे उत्तरी वायु वर्षा को लाती है, वैसे ही चुगली करने से मुख पर क्रोध छा जाता है।


समुद्र के पास के जंगल के विषय भारी वचन। जैसे दक्षिणी प्रचण्ड बवण्डर चला आता है, वैसे ही वह जंगल से अर्थात् डरावने देश से निकट आ रहा है।


तब यहोवा उनके ऊपर दिखाई देगा, और उसका तीर बिजली के समान छूटेगा; और परमेश्‍वर यहोवा नरसिंगा फूँककर दक्षिण देश की सी आँधी में होके चलेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों